राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन के सेक्रेट्री राकेश तिवारी ने बताया की रोडवेज कर्मचारियों को मई महीने का वेतन नहीं मिला है जिसके चलते कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Alwar:अलवर रोडवेज कर्मचारियों को मई महीने का वेतन नहीं मिलने के चलते राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन ने अलवर आगार की मुख्य प्रबंधक निशू कटारा को ज्ञापन सौंप कर वेतन दिलाने की मांग की.
राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन के सेक्रेट्री राकेश तिवारी ने बताया की रोडवेज कर्मचारियों को मई महीने का वेतन नहीं मिला है जिसके चलते कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा की आज के समय रोडवेज कर्मचारियों ने सरकारी बैंकों से लोन ले रखा है, ऐसे में वेतन नहीं मिलेगा तो लोन की किश्त जमा नहीं हो रही और लगातार पेलेंटी कट रही है.
उन्होंने कहा कि ऐसे में घर का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है वेतन नहीं मिलने के चलते राशन लेने के लिए जब कर्मचारी राशन की दुकान पर जाता है तो राशन वाला भी राशन नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा मई का वेतन आज बीस तारीख होने के बाबजूद भी नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- अग्निपथ योजना पर भिवाड़ी रहा अलर्ट मोड पर, दिखे पुलिस के कड़े बंदोबस्त
वेतन नहीं मिलने पर आज रोडवेज कर्मचारी रोडवेज परिसर में प्रदर्शन करते लेकिन धारा 144 लगने के कारण प्रदर्शन नहीं कर आगामी रणनीति को लेकर पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित कर अलवर आगार की मुख्य प्रबंधक को सरकार के नाम ज्ञापन सौपा है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें