Alwar latest news: अलवर जिले के कोटकासिम थाना पुलिस ने आचार संहिता के तहत हरियाणा बॉर्डर पर स्थित बिरनवास चौकी पर मंगलवार रात 2:00 बजे नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 50 लाख रुपए कैश ले जाते हुए गिरफ्तार किया.
Trending Photos
Alwar news: राजस्थान के अलवर जिले के कोटकासिम थाना पुलिस ने आचार संहिता के तहत हरियाणा बॉर्डर पर स्थित बिरनवास चौकी पर मंगलवार रात 2:00 बजे नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 50 लाख रुपए कैश ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया साथ ही इसके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 21 एटीएम भी जप्त किए गए हैं. पुलिस ने मौके पर ही आरोपी से पूछताछ की और अलवर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अधिकारियों को भी बुलवाया.
किशनगढ़ बास डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश के अनुसार हरियाणा से लगते हुए राजस्थान के सभी बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती की गई है और आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है. मंगलवार देर रात 2:00 बजे वह पुलिस जाप्ते के साथ बीरनवास चौकी पर वाहनों की जांच कर रहे थे तभी रेवाड़ी की तरफ से एक सफेद क्रेटा आई जिसे जांच के लिए रुकवाया गया. गाड़ी की जांच की गई तो उसमें दो बंडलो में बंद 50 लाख रुपए पाए गए जिसमें से एक बंडल में 30 लाख रुपए तो वहीं दूसरे बंडल में 20 लाख रुपए की रकम मिली.
पुलिस ने फिरोजपुर झिरका निवासी हाशिम पुत्र अब्दुल अजीज से जब पैसों को ले जाने के बारे में पूछा तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस को सक हुआ तो गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में अलग-अलग बैंकों के 21 एटीएम भी पाए गए साथ ही एक ही दिन में 2 लाख रुपए के डीजल भरवाने की पर्ची भी मिली जिस पर पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़े- राजस्थान चुनाव से पहले PM मोदी का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
DSP सुरेश कुमार ने बताया कि-
डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि मौके पर ही सूचना देकर अलवर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को बुलवाया गया बुधवार को आईटी विभाग के अधिकारी पहुंचे और उन्होंने भी अपनी तरफ से आरोपी से पूछताछ की है. स्वयं डीएसपी की तरफ से इसको लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह भैंसों को खरीदने और बेचने का कारोबार करता है जिसको लेकर अपने परिचितों के अलग-अलग बैंक खातों में वह रकम डलवाता है उन खातों से ही रकम निकाल कर वह लेकर जा रहा था. लेकिन पुलिस इस पूरे मामले को साइबर फ्रॉड का मानते हुए इसकी पूरी जांच कर रही है.