Alwar latest news: अलवर जिले की बड़ौदामेव थाना पुलिस ने जिला पुलिस द्वारा विधानसभा आम चुनाव- 2023 के मध्यनजर विशेष अभियान के तहत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शीतल के समीप अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की है.
Trending Photos
Alwar news: राजस्थान के अलवर जिले की बड़ौदामेव थाना पुलिस ने जिला पुलिस द्वारा विधानसभा आम चुनाव- 2023 के मध्यनजर विशेष अभियान के तहत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शीतल के समीप अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही कर एक दस चक्का ट्रंक में भरकर ले जाई जा पंजाब निर्मित 63 लाख 81 हजार रूपये की 6300 लीटर अंग्रेजी शराब को जप्त कर एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्य नजर रखते हुए, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान जिला चुरु पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रवीण नायक नूनावत से प्राप्त आसूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश खींची अलवर व लक्ष्मणगढ़ डीएसपी आरपीएस कमल प्रसाद मीना के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम द्वारा साईवर सैल टीम के तकनीकी सहयोग से मंगलवार की देर रात्रि दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे पर अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट शीतल के पास से टीम द्वारा कार्यवाही की गई.
यह भी पढ़े- राजस्थान चुनाव से पहले PM मोदी का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर राकेश पुत्र नारायण जाति जाट उम्र 28 साल निवासी मोठी थाना खेरोदा जिला उदयपुर राज को दस चक्का ट्रक में रजिस्ट्रेश नम्बर UP 82 AT 2135 फर्जी नम्बर लगाकर व फर्जी बिल बिल्टी से पंजाब निर्मित अवैध इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब करीब 6300 लीटर ले जाते हुए को गिरफ्तार किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 63 लाख 81 हजार रूपये है. एक 10 चक्का ट्रक जप्त किया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़े- फिटकरी दिलाएगी पथरी से आराम, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल