Alwar news: 6 घंटे हुई बारिश से बिगड़े शहर के हालात, कंपनियों ने नालों में छोड़ा कैमिकल का गंदा पानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1782500

Alwar news: 6 घंटे हुई बारिश से बिगड़े शहर के हालात, कंपनियों ने नालों में छोड़ा कैमिकल का गंदा पानी

Alwar news: जिले के भिवाड़ी में रविवार को करीब 6 घंटे तेज बारिश हुई जिससे मौसम में ठंडक छा गई और लोगों को ह्यूमस भरी गर्मी से कुछ निजात मिली लेकिन दूसरी तरफ शहर की सड़कों पर कंपनियों का गंदा पानी आने से शहर के हालात बिगड़ गए हैं.

Alwar news: 6 घंटे हुई बारिश से बिगड़े शहर के हालात, कंपनियों ने नालों में छोड़ा कैमिकल का गंदा पानी

Alwar news: राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में रविवार को करीब 6 घंटे तेज बारिश हुई जिससे मौसम में ठंडक छा गई और लोगों को ह्यूमस भरी गर्मी से कुछ निजात मिली लेकिन दूसरी तरफ शहर की सड़कों पर कंपनियों का गंदा पानी आने से शहर के हालात बिगड़ गए. प्रशासन के लचर रवईए और लापरवाही के कारण शहर के हालात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. शहर के हालात इस कदर बिगड़े हुए हैं कि लोगों का सड़कों पर पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है. 

भिवाड़ी की सभी सड़कें पानी में डूबी हुई हैं. सीवरेज लाइनों में पानी उफान खाकर चैंबरों से पानी तेज गति से सड़कों पर बह रहा है, तो वहीं बरसात का बहाना लेकर कंपनियों के द्वारा छोड़ा जा रहा काला केमिकल युक्त बदबूदार पानी शहर के लोगों के लिए नासूर बन चुका है. लेकिन इस समस्या की तरफ जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. रविवार को भी 2 घंटे की बारिश में धारूहेड़ा सोहना तावडू स्टेट हाईवे 71 बी तो मानो जैसे कंपनियों के गंदे पानी से तालाब के रूप में तब्दील हो गया. 

यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने बदन पर चिपकाई ऐसी चीज, लोग बोले- 'तौबा-तौबा, कीड़े जैसे लग रहे'

स्टेट हाईवे पर कंपनियों का काला व गंदा पानी नदी की तरह बह रहा है और हाईवे को क्रॉस कर पूरा पानी हरियाणा में स्थित धारूहेड़ा के सेक्टर 4 व 6 में जाकर भर रहा है. जिससे हरियाणा के लोगों का भी जीना दूर्लभ हो गया है. रविवार को शहर में हुई जोरदार बारिश से हालात और खराब हो गए हैं. यही नहीं शहर की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले हुए बीड़ा कार्यालय के सामने व बाजू में भी करीब 1 फीट से ज्यादा का पानी भर गया है. 

लेकिन इस पानी निकासी की तरफ किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है. इस विषय में खुद जिला कलेक्टर भी तीन से चार बार अधिकारियों की मीटिंग लेकर समस्या का निदान कराने का आदेश दे चुके हैं लेकिन बावजूद उसके अधिकारियों के पास शहर की पानी निकासी की समस्या का कोई समाधान नहीं है. भिवाड़ी की कंपनियों के द्वारा छोड़ा जा रहा यही काला बदबूदार पानी हरियाणा के धारूहेड़ा में सेक्टर 4 व 6 में जाकर घरों में भर रहा है. 

जिससे लोग बेहद परेशान हो चुके हैं इसी समस्या से नाराज होकर धारूहेड़ा नगरपालिका के चेयरमैन कंवर सिंह भी एक दिन का आंशिक धरना भी कर चुके हैं धारूहेड़ा के व्यापारी भी एक दिन बाजार बंद रखकर इसका विरोध जता चुके हैं, लेकिन इन सब बातों का हरियाणा और भिवाड़ी के प्रशासन पर कोई असर नहीं हो रहा है.

Trending news