Alwar news: अलवर पुलिस की बड़ी सफलता, साइबर ठगी की बड़ी वारदात का हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1828142

Alwar news: अलवर पुलिस की बड़ी सफलता, साइबर ठगी की बड़ी वारदात का हुआ खुलासा

Alwar news: अलवर शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने अरावली विहार थाना क्षेत्र में कई गई कार्यवाही में एटीएम मशीनों से कैश निकलवा कर कमीशन बेस पर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. 

 

Alwar news: अलवर पुलिस की बड़ी सफलता, साइबर ठगी की बड़ी वारदात का हुआ खुलासा

Alwar news: अलवर शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने अरावली विहार थाना क्षेत्र में कई गई कार्यवाही में एटीएम मशीनों से कैश निकलवा कर कमीशन बेस पर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 102 एटीएम कार्ड ,भारी मात्रा में नकदी सहित बैंको के चैक बरामद किए हैं. स्थानीय पुलिस ने इस कार्यवाही में आरोपी रणजीत यादव पुत्र मुखराम (30) निवासी रामबास थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर और महेंद्र यादव पुत्र किशनलाल (35) निवासी अखेगढ़ थाना नदबई जिला भरतपुर हाल कटीघाटी थाना अरावली विहार अलवर को गिरफ्तार किया गया है. 

 

इनके पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 102 एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक, 1 लाख 75 हजार रुपए नगद और दो मोबाइल जब्त किये गये है. यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एनएम के निर्देश पर सीआईडी द्वारा की गई. जयपुर की टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत, हेड कांस्टेबल कमल सिंह व शंकर दयाल शर्मा शामिल थे. टीम द्वारा 7 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद यह सूचना विकसित की गई.सूचना पुख्ता होने पर स्वतंत्रता दिवस के दिन अरावली विहार थाना अधिकारी मनीषा गुर्जर आरपीएस को सूचना दी गई. 

इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और कारवाही की गई. सूचना पर थाना पुलिस द्वारा देवयानी हॉस्पिटल के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के पास खड़े सन्दिग्ध युवक रणजीत यादव और महेंद्र यादव को घेरकर डिटेन किया. रणजीत की तलाशी में 55 एटीएम कार्ड, एक बैंक की चेक बुक व पासबुक तथा 1 लाख 5 हजार रुपए नगद एवं महेंद्र की तलाशी में 47 एटीएम कार्ड, 70 हजार नगद और एक मोबाइल मिला. 

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें एटीएम कार्ड मोहम्मद जुबेर निवासी रसूलपुर थाना कामा भरतपुर और मोहम्मद तालिब निवासी खेड़ा महमूद थाना गोविंदगढ़अलवर ने लाकर दिए थे. साइबर ठग अरबाज निवासी बल्लाका थाना नगर भरतपुर , आरिफ निवासी बरलाकी थाना नगर भरतपुर, शहजाद, सद्दाम व वहीद निवासी गोलकी थाना सीकरी भरतपुर तथा फरीद उर्फ फरु निवासी नयामतपुर थाना नगर जिला भरतपुर के कॉल करने पर वे विभिन्न एटीएम मशीनों से रकम निकलवा कर कमीशन काट उन्हें देते है.

यह भी पढ़े-  पायलट पर BJP नेता अमित मालवीय ने किया बड़ा दावा तो सचिन ने दिया जवाब, गुर्जरों ने खोला मोर्चा

 

Trending news