Alwar Fire: फैक्ट्री में केमिकल खाली करते समय टैंकर में लगी आग, घबराया ड्राइवर जलते Tanker लेकर खेतों में भागा... हो गया बड़ा हादसा
Advertisement

Alwar Fire: फैक्ट्री में केमिकल खाली करते समय टैंकर में लगी आग, घबराया ड्राइवर जलते Tanker लेकर खेतों में भागा... हो गया बड़ा हादसा

Alwar Fire : राजस्थान के अलवर जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के खेतों में संचालित एक केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे एक टैंकर में आग लग गई.जिससे टैंकर जलकर राख हो गया.टैंकर गुजरात से केमिकल लेकर आया था.

Alwar Fire: फैक्ट्री में केमिकल खाली करते समय टैंकर में लगी आग, घबराया ड्राइवर जलते Tanker लेकर खेतों में भागा... हो गया बड़ा हादसा

Alwar Fire News: कोटकासिम थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के खेतों में संचालित एक केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे एक टैंकर में आग लग गई.

जिससे टैंकर जलकर राख हो गया कंपनी के अंदर खड़े टैंकर को खाली कर रहे ड्राइवर की सूझबूझ से प्लांट में आग लगने से बचा लिया गया. टैंकर गुजरात से केमिकल लेकर आया था.

गुजरात के रहने वाले टैंकर ड्राइवर अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10:00 बजे वह कंपनी के अंदर टैंकर को खाली करवा रहा था करीब 6 से 7 लोग टैंकर को खाली कर रहे थे तभी अचानक केमिकल में आग लग गई. खाली कर रहे लोगों ने अरविंद को सूचना दी कि टैंकर में आग लग गई है तो अरविंद तुरंत ही टैंकर को लेकर कंपनी से बाहर निकल गया.

करीब 300 मीटर तक अरविंद टैंकर को चला कर खेतों में ले गया. आग जब ट्रक तक पहुंची तो अरविंद ने कुंडी निकाल कर टैंकर को ट्रक से अलग कर दिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. देखते ही देखते टैंकर में भरा केमिकल जलने लगा आग और धुआं इतनी तेज उठा कि कई किलोमीटर तक दिखाई देने लगा.

टैंकर में भरा केमिकल पूरा जल चुका है खेत में खड़े टैंकर से कटी हुई गेहूं की फसल में भी आग लग गई जिससे ग्रामीणों ने पहुंचकर कटी हुई फसल को दूर किया और आसपास लगे ट्यूबवेल से पाइप लगाकर पानी का छिड़काव किया जिससे कटी हुई फसल को जलने से बचा लिया गया. लेकिन मौके पर खड़ा लाखों रुपए का टैंकर और उसमें भरा केमिकल जलकर राख हो गया.

सूचना के बाद कोटकासिम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और टैंकर के आसपास खड़े लोगों को दूर किया गया खेतों में बनी केमिकल की फैक्ट्री पर ना तो कोई बोर्ड लगा हुआ है और ना ही यह पता चल पा रहा है कि इसमें क्या समान बनता है.

मौके से कंपनी मालिक फरार है. सूचना के बाद करीब 1 घंटे बाद मौके पर तिजारा नगर पालिका से एक दमकल गाड़ी पहुंची जिसने आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पाया.
 

 

Trending news