अलवर: संस्कृत महाविद्यालय छात्र संघ चुनावो में दो मतों से देवेंद्र विजयी हुए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1321815

अलवर: संस्कृत महाविद्यालय छात्र संघ चुनावो में दो मतों से देवेंद्र विजयी हुए

 अलवर शहर के सात कॉलेजों में सुबह 10 बजे छात्र संघ चुनावो की मतगणना शुरू हुई, जिसमें सबसे पहले परिणाम संस्कृत कॉलेज के आये जहां देवेंद्र कुमार दो मतों से विजयी घोषित हुए. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार को 46 मत मिले जो दो वोटों से विजयी घोषित हुए.

देवेंद्र कुमार दो मतों से विजयी घोषित.

Alwar: शहर के सात कॉलेजों में सुबह 10 बजे छात्र संघ चुनावो की मतगणना शुरू हुई, जिसमें सबसे पहले परिणाम संस्कृत कॉलेज के आये जहां देवेंद्र कुमार दो मतों से विजयी घोषित हुए.

प्राचार्य वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया अलवर के राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविधालय में सुबह दस बजे मतगणना शुरू हुई, यहां सिर्फ 104 ही मतदाता थे जिसके चलते सबसे पहले परिणाम यहां घोषित हुए, यहां कुल 94 मत डले थे जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार को 46 मत मिले जो दो वोटों से विजयी घोषित हुए. वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी मोहित को 45 मत मिले वह भी दो मतों से विजयी हुए है, साथ ही अन्य दो पदों पर ताराचंद और पुष्पेंद्र कुमार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Student Union Election 2022: नागौर के मेड़तासिटी में सभी प्रत्याशी जीत को लेकर आश्वस्त, अकरम बने महासचिव

बता दें कि राजस्थान में आज छात्र संघ चुनाव 2022 के नतीजे आने लगे हैं. आज सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कल दोपहर एक बजे वोटिंग खत्म होने के बाद छात्र प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हुआ था. छात्र प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला धीरे -धीरे आने लगे हैं. छात्र नेताओं में नतीजों को लेकर बेचैनी बढ़ गई है.

Trending news