श्रीराम मंदिर में होने वाली इस भागवत कथा में रेणु त्रेहान द्वारा लिखित तत्व दर्शन सुंदरकांड पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा.
Trending Photos
Alwar: अलवर के अपनाघर शालीमार में श्रीराम मंदिर निर्माण स्थल पर एक सितंबर गुरुवार से भव्य श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आज कथावाचक अनिल कुमार चतुर्वेदी अलवर पहुंचे और कथा स्थल पर हनुमान जयंती के मौके पर ध्वजा पताका स्थापित कर पूजन किया.
अलवर में अयोध्या की तर्ज पर बनने वाले श्रीराम मंदिर का काम जोर शोर से चल रहा है जहां रामकथा का आयोजन होने जा रहा है. एक सितंबर को दो बजे नवनिर्मित लक्ष्मीनारायण मन्दिर फेस टू 6 बीगा से शोभायात्रा निकलेगी जो कथास्थल पर पहुंचेगी. इसमें सैकड़ों महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होंगी. श्रीराम कथा रोजाना 3 बजे से सात बजे तक चलेगी. जिसका सीधा प्रसारण भागवत धाम भक्ति यूट्यूब चैनल व एटीएल न्यूज के माध्यम से अलवर जिले में केबल नेटवर्क पर भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कांकरोली स्थित बागोरा भवन में हुई बाबा रामदेवजी पूजा अर्चना, लगभग 100 साल से चली आ रही परंपरा
श्रीराम मंदिर में होने वाली इस भागवत कथा में रेणु त्रेहान द्वारा लिखित तत्व दर्शन सुंदरकांड पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा. आज अलवर पहुंचे कथावाचक अनिल कुमार चतुर्वेदी गुरुजी ने कहा कि राम मानव मात्र की आत्मा का प्राण है और धर्म मातृभूमि का प्राण है.
अलवर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राम और धर्म का अभिन्न सम्बंध है और अलवर की भूमि आदि काल से ही धार्मिक भूमि रही है. चाहे राम का युग हो या द्वापर युग हो, पांडवों की बात हो या महाराजा भृतहरि की बात हो यह तपो स्थली की रूप में जानी जाती है. अलवर के अपनाघर शालीमार में भगवान राम के आशीर्वाद से निर्माणाधीन राममंदिर में रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. कहा जाता है जहां जहां कथा होती है वहां ठाकुर जी का वास होता है. इस दौरान रेणु त्रेहान , रजनी सैनी ,नीता खोसला , अश्वनी खोसला , सूरज कुमार मौजूद रहे.