थाना एएसआई रतन लाल ने बताया कि कल दोपहर बाद चौसला गांव निवासी शैतान भील अपने दो अन्य दोस्तों के साथ तलाई में नहा रहा था कि अचानक शैतान भील का संतुलन बिगड़ गया और वह धीरे धीरे पानी में डूब गया. साथी दोस्तों ने बचाने के काफी प्रयास किये लेकिन शैतान पानी में समा गया.
Trending Photos
Kisangarh: अरांई थाना क्षेत्र के चौसला गांव में नहाने के दौरान एक युवक के नाड़ी में डूब गया जिसका शव अभी तक निकाला नहीं जा सका. हालांकि कल तीन घंटे तक एस डी आर एफ की टीम और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी में डूबे शैतान भील को निकालने के भरसक प्रयास किये थे लेकिन सभी प्रयास असफल रहे.
अचानक शैतान भील का संतुलन बिगड़ा
थाना एएसआई रतन लाल ने बताया कि कल दोपहर बाद चौसला गांव निवासी शैतान भील अपने दो अन्य दोस्तों के साथ तलाई में नहा रहा था कि अचानक शैतान भील का संतुलन बिगड़ गया और वह धीरे धीरे पानी में डूब गया. साथी दोस्तों ने बचाने के काफी प्रयास किये लेकिन शैतान पानी में समा गया.
इस घटना की सूचना जब दोस्तों ने ग्रामीणों को दी जिस पर ग्रामीणों ने भी शैतान को ढूंढने का प्रयास किया परन्तु सभी प्रयास असफल रहे. तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना अरांई थाना पुलिस और एस डी आर एफ की टीम को दी, जिस पर अरांई पुलिस और एस डी आर एफ की टीम चौसला पहुंची.
शैतान भील को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन
शैतान भील को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन रात 9 बजे तक शैतान नहीं मिल सका. रात को अंधेरा अधिक होने के कारण एस डी आर एफ की टीम ने ऑपरेशन बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें- झालावाड़ में देर शाम हुई झमाझम बारिश, कालीसिंध बांध के खोले गए 6 गेट
SDRF और पुलिस ने शैतान भील की तलाश शुरू कर दी
इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सुबह जल्दी शुरू किया गया. गुरूवार सुबह ही अरांई पुलिस और एस डी आर एफ की टीम ने वापस शैतान भील की तलाश शुरू कर दी. सूचना पर सुबह जल्दी ही विधायक सुरेश टांक और तहसीलदार हनुमान प्रसाद भी मौके पर पहुंच गये तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गए अभी तक शैतान भील को नहीं ढूंढा जा सका और तलाश जारी है.
Reporter-Manveer Singh