Ajmer: राजस्थान के अजमेर में पिछले 20 दिनों से जारी पटवारियों का अमरण अनशन स्थगित कर दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष और पटवारियों का कहना है कि सरकार के खिलाफ उनका विरोध जारी रहेगा.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले समझौता लागू करने की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से किए जा रहे आमरण अनशन को आज पटवारियों ने स्थगित कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र निम्मीवाल के साथ ही अन्य पटवारियों की तबीयत खराब होने के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने सभी को जूस पिलाकर इस आमरण अनशन को समाप्त किया.
साथ ही एक साथी ही राजस्थान राजस्व मंडल के बाहर किए गए महापड़ाव को भी समाप्त कर दिया गया है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष और पटवारियों का कहना है कि सरकार के खिलाफ उनका विरोध जारी रहेगा.
वह अपनी मांगों को लेकर गांधीवादी तरीके से लड़ते रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार ने उनके साथ 3 जुलाई और 4 अक्टूबर 2022 को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर समझौता किया था, लेकिन अब तक उस समझौते को लागू नहीं किया गया है. जिसके कारण प्रदेशभर के पटवारियों में विरोध है और इसी विरोध को लेकर वह आंदोलन कर रहे हैं जब तक उनकी मांगों पर पूर्ण सहमति नहीं बनेगी वह आंदोलन जारी रखेंगे.
Reporter- Dilip Chouhan