नसीराबाद: पीसांगन के शिवपुरा में ट्रेलर से जाते बच्चे स्कूल, नहीं है बस की सुविधा
Advertisement

नसीराबाद: पीसांगन के शिवपुरा में ट्रेलर से जाते बच्चे स्कूल, नहीं है बस की सुविधा

Nasirabad News: अजमेर के नसीराबाद पीसांगन के शिवपुरा से पाली जिले के रास्ते में स्थित सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लेने जाने और सीमेंट लेकर आने वाले ट्रेलर ही आवागमन का साधन है. 

नसीराबाद: पीसांगन के शिवपुरा में ट्रेलर से जाते बच्चे स्कूल, नहीं है बस की सुविधा

Nasirabad News, Ajmer: बच्चे किसी भी देश का भविष्य होते हैं और किसी भी देश की बुनियाद उनके कंधों पर टिकी होती है, लेकिन पीसांगन उपखंड क्षेत्र के शिवपुरा में मजबूरी के चलते यह भविष्य ट्रेलर चालकों के भरोसे है और उनकी दया पर ही आगे बढ़ रहा है. 

शिवपुरा निवासी शौकीनसिंह रावत के मुताबिक, शिवपुरा से कई विद्यार्थी करनोस स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत है. रावत ने बताया कि सरकारे प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय को जिला मुख्यालय से रोड़वेज बस सेवा से जोड़ने के सपने देखते हुए लंबे जोड़े वायदे करती हैं, लेकिन आजादी के 75 वर्ष बाद भी सीमावर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय करनोस आज भी रोड़वेज बस सेवा से महरूम है. 

शौकीन सिंह रावत ने बताया कि रास मांगलियावास हाइवे पर स्थित करनोस और शिवपुरा गांव से पाली जिले के रास्ते में स्थित सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लेने जाने और सीमेंट लेकर आने वाले ट्रेलर ही फिलहाल आवागमन का साधन है. 

यह भी पढ़ेंः गुलाबचंद कटारिया पहुंचे फतेहपुर, बोले- 2023 विधानसभा चुनाव में 101 टका हम जीते हुए हैं

इन पस्थितियों में शिवपुरा से करनोस विद्यालय में अध्ययन के लिए जाने वाले विद्यार्थियों के लिए यह ट्रेलर ही मजबूरी में एक मात्र सहारा है. कई चालक मानवीयता अपनाते हुए विद्यालय आने-जाने वाले भारत के भविष्य पर दया कर सहारा देते हुए गंतव्य तक छोड़ देते हैं. 

Reporter- Ashok Bhati

Trending news