आज और कल अजमेर में जॉब फेयर का हो रहा है आयोजन, नौकरी पाने का मिलेगा मौका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1660781

आज और कल अजमेर में जॉब फेयर का हो रहा है आयोजन, नौकरी पाने का मिलेगा मौका

अजमेर न्यूज:  अजमेर में रोजगार मेले का आयोजन हुआ है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए ये एक अच्छा मौका साबित हो सकता है.30,000 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीयन इसमें करवाया है.

आज और कल अजमेर में जॉब फेयर का हो रहा है आयोजन, नौकरी पाने का मिलेगा मौका

Ajmer: राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों के साथ ही प्राइवेट नौकरियां बेरोजगारों को मिल सके इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के अलग-अलग संभाग स्तर और जिला स्तर पर मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. अजमेर की चंद्रवरदाई नगर स्टेडियम में संभाग स्तरीय जॉब फेयर का आयोजन किया गया. जहां 12 से अधिक सेक्टर की 60 से अधिक कंपनियों की ओर से 20,000 से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं. 

इसे लेकर 30,000 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीयन करवाया है. जिससे कि वह इस रोजगार मेले का अवसर उठा सके और उन्हें रोजगार मिल सके. संभाग स्तरीय रोजगार मेले में आयुक्त रेनू जयपाल ने शिरकत की और युवाओं से संवाद करते हुए व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अलग-अलग और कंपनियों की ओर से यहां स्टॉल लगाई गई है.

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान जिन युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी उनका इंटरव्यू भी लिया जाएगा और उनके समय-समय पर प्रमोशन भी किए जाएंगे. अलग-अलग कंपनियों के 20,000 पद यहां पर रखे गए हैं. लगातार बेरोजगार युवा पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से यह अनूठी पहल है. जिस में भागीदारी के लिए बड़ी संख्या में युवा अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

जिससे कि वह अपना रोजगार योग्यता के अनुसार पा सके. इस मौके पर पहुंचे युवाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अच्छी पहल की गई है और एक ही स्थान पर हजारों रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं. बच्चों को उनके योग्यता के अनुसार रोजगार मिले इसे लेकर सभी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान सभी ने अपना बायोडाटा कंपनियों को दिया है. ऐसे में अब उन्हें किस तरह का रोजगार मिलता है यह देखने वाली बात होगी.

दो दिवसीय जॉब फेयर का आगाज 20 अप्रैल को किया गया है 21 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समापन अवसर के मौके पर अजमेर पहुंच सकते हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी व्यापक व्यवस्था की गई. चंद्रवरदाई नगर स्टेडियम में ही हेलीपैड बनाने के साथ ही विभिन्न व्यवस्थाएं और सुरक्षा के इंतजाम भी किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई है.

यह भी पढ़ेंः मालपुरा में एक विधवा का आरोप, बोली- ससुरालवाले उठा ले गए मेरा बच्चा

यह भी पढ़ेंः जयपुर में चाची ने रात में करवाया भतीजी का गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो

Trending news