गहरे पानी में गोते लगाकर, फूटे पाइप को जोड़ने की कोशिश, सैकड़ों गैलन पानी बर्बाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1203144

गहरे पानी में गोते लगाकर, फूटे पाइप को जोड़ने की कोशिश, सैकड़ों गैलन पानी बर्बाद

जिसके चलते सड़क दरिया में तब्दील हो गई और पानी यूं ही गंदे नाले में बहता नजर आया. आसपास से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि अजमेर शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां जलदाय विभाग भीषण गर्मी में पानी की किल्लत का हवाला देते हुए भी पानी नहीं पहुंचा पा रहा है.

गहरे पानी में गोते लगाकर, फूटे पाइप को जोड़ने की कोशिश, सैकड़ों गैलन पानी बर्बाद

Ajmer : राजस्थान के अजमेर की सीआरपीएफ पुलिया के नीचे कालू की ढाणी मोड़ पर भारी पानी की किल्लत के बावजूद पानी की पाइप लाइन फूटने से सैकड़ों गैलन लीटर पानी की बर्बादी हो रही है.  जहां शहर के अलग-अलग हिस्सों में पानी की समस्या सामने आ रही है और प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, वहीं जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते लोगों के घरों तक पहुंचने वाला पानी सड़कों पर बह रहा है.

हद ये की बहते पानी को रोकने के लिए जलदाय कर्मी गहरे पानी ने गोता लगा रहा है, वो भी बिना किसी सेफ्टी के हालांकि इस दौरान कई जलदायकर्मी मौके पर मौजूद भी दिखे. लेकिन पानी नहीं रुका. कालू की ढाणी मोड़ पर घंटो जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए मशक्कत की, लेकिन पानी को बंद नहीं किया जा सका. 

जिसके चलते सड़क दरिया में तब्दील हो गई और पानी यूं ही गंदे नाले में बहता नजर आया. आसपास से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि अजमेर शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां जलदाय विभाग भीषण गर्मी में पानी की किल्लत का हवाला देते हुए भी पानी नहीं पहुंचा पा रहा है.

रोजाना कलेक्ट्रेट सहित अलग-अलग जलदाय विभाग पर प्रदर्शन किए जाते रहे हैं और मटका फोड़ प्रदर्शन कर जनता अपने गुस्से का इजहार भी कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी जलदाय विभाग की लापरवाही सामने आ रही है और सैंकड़ों गेलन लीटर पानी प्रशासनिक लापरवाही के चलते बर्बाद हो रहा है ऐसे में जिला प्रशासन को जलदाय विभाग पर ठोस कार्रवाई करते हुए इस तरह की लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक के की खुदकुशी, घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल

रिपोर्टर- अशोक भाटी

Trending news