मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार दोपहर उदयपुर से विशेष विमान से 3:45 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से शाम 4:15 बजे पुष्कर हेलीपैड पहुंचेंगे और सीएम अशोक गहलोत मेला मैदान में मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे.
Trending Photos
Ajmer: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2022 का शुभारंभ करेंगे. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने रविवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार दोपहर उदयपुर से विशेष विमान से 3:45 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से शाम 4:15 बजे पुष्कर हेलीपैड पहुंचेंगे और सीएम अशोक गहलोत मेला मैदान में मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे. मेला मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा और पुष्कर मेले के विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद अवलोकन भी करेंगे. इसी के साथ यहां अजमेर स्मार्ट सिटी और अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से करवाए गए विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजीविका कि स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री स्थलों का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ब्रह्मा मंदिर के पास नवीन सुविधा संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस अवसर पर पुष्कर सरोवर प्रदीप दान कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. पवित्र पुस्तक सरोवर पर पूजा-अर्चना के बाद महाआरती में भी शामिल होने का कार्यक्रम हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के शुभारंभ अवसर पर मौजूद रहने के चलते राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर और राज्य महिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने बी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया.
यह भी पढ़ेंः राजखेड़ा में घरेलू कलह से तंग आकर ससुर और बहू ने पी लिया जहर
इस अवसर पर मेला मैदान सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के साथ इस बैठक में कलेक्टर, अतिथि पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश सेन शर्मा, एसडीएम अजमेर महावीर सिंह, एसडीएम पुष्कर सुखाराम, उपाधीक्षक पुलिस इस्माइल, खान पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जोहरी विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.