Ajmer: ड्रग्स रैकेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई,मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1961506

Ajmer: ड्रग्स रैकेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई,मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार

Ajmer news: एटीएस अजमेर यूनिट ने पीसांगन में की बड़ी कार्रवाई,पीसांगन निवासी युवक से साढ़े 17 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद,बाइक जब्त,आरोपित को पुलिस कल करेंगी न्यायालय में पेश.

Ajmer: ड्रग्स रैकेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई,मादक पदार्थ  के साथ आरोपी गिरफ्तार

Ajmer news: एटीएस अजमेर यूनिट ने पीसांगन में की बड़ी कार्रवाई,पीसांगन निवासी युवक से साढ़े 17 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद,बाइक जब्त,आरोपित को पुलिस कल करेंगी न्यायालय में पेश.

बाइक की तलाशी लेने पर अवैध मादक जब्त
एटीएस यूनिट अजमेर ने पीसांगन के ब्यावर रोड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पीसांगन निवासी 36 वर्षीय बाइक चालक से साढ़े 17 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद कर बाइक व ड्रग्स को जब्त कर युवक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर मामले की जांच गेगल थानाधिकारी छीतरसिंह के सुपुर्द की गई हैं. पुलिस आरोपित को कल न्यायालय में पेश करेंगीं. एटीएस यूनिट अजमेर के सब इंस्पेक्टर अर्जुनलाल के मुताबिक उनको एटीएस पुष्कर यूनिट के हैड कांस्टेबल मोहम्मद रफीक ने सूचना दी कि पीसांगन के ब्यावर रोड़ पर एक बाइक चालक को रोका गया है.बाइक की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ एमडी हो सकता है. 

जांच करने पर मादक पदार्थ एमडी निकला
सब इंस्पेक्टर अर्जुनलाल ने बताया कि सूचना पर कांस्टेबल हेमाराम,प्रकाश व सुरेश के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पर एटीएस के हैड कांस्टेबल मोहम्मद रफीक व हनुमानसिंह के अलावा कांस्टेबल नंदभंवरसिंह,अभिषेक,हनुमानसिंह,सुदेश कुमार ने युवक को काबू कर रखा था. जिसे थाने लाकर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम पीसांगन निवासी प्रवीण माहेश्वरी बताया. युवक के पास बरामद पदार्थ की जांच करने पर वह मादक पदार्थ एमडी निकला. इस पर प्रवीण माहेश्वरी के कब्जे से बरामद मादक पदार्थ का तोल करवाने पर मादक पदार्थ एमडी का वजन साढ़े 17 ग्राम निकला.

पुलिस ड्रग्स रैकेट का राजफाश करने में जुटी
एटीएस के सब इंस्पेक्टर अर्जुनलाल ने बताया कि इस पर युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर एमडी व बाइक को जब्त कर युवक को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच गेगल थानाधिकारी छितरसिंह के सुपुर्द की गई हैं. पुलिस आरोपित प्रवीण माहेश्वरी को कल न्यायालय में पेश करेंगी। सब इंस्पेक्टर अर्जुनलाल ने बताया कि प्रवीण माहेश्वरी लंबे समय से एटीएस के रेडार पर था.पुलिस अब प्रवीण माहेश्वरी से जांच पड़ताल कर ड्रग्स रैकेट का राजफाश करने में जुटी हुई है.

इसे भी  पढ़ें: BJP प्रभारी बोले- अशोक गहलोत को गांव में जाकर देखें, लोग मोदी मोदी बोल रहे

Trending news