ब्यावर: रोडवेज कर्मचारियों के सामने उपजा आर्थिक संकट, विगत दो माह से नहीं मिला वेतन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1399506

ब्यावर: रोडवेज कर्मचारियों के सामने उपजा आर्थिक संकट, विगत दो माह से नहीं मिला वेतन

Beawar: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ब्यावर आगार के निगम कर्मियों के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है. निगम कार्मिकों को विगत दो माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रोडवेज कर्मचारियों के सामने उपजा आर्थिक संकट

Beawar: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ब्यावर आगार के निगम कर्मियों के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है. निगम कार्मिकों को विगत दो माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन के संभागीय उपाध्यक्ष उमाकांत द्विवेदी ने बताया कि ढ़ाई माह व्यतित हो चुके है, लेकिन निगम के कर्मचारियों को अब तक दो माह का वेतन नहीं मिला है. 

द्विवेदी ने बताया कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है लेकिन मुख्यालय की ओर से दो माह का वेतन नहीं मिलने के कारण सभी कर्मचारियों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है. उन्होंने बताया कि ब्यावर आगार में 170 कर्मचारी और करीब 20 एजेंट है, जिन्हें अब तक वेतन नहीं मिल पाया है.

यह भी पढ़ें - CM अशोक गहलोत का बड़ा सियासी बयान, 'तर्क से परे हैं मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते'

द्विवेदी ने सोमवार को आगार प्रबंधक और निगम मुख्यालय के अधिकारियों से कर्मचारियों की आर्थिक वेदनाओं को देखते हुए शीघ्र ही दीपावली के त्यौहार से पूर्व वेतन दिलवाने की गुहार की है.

Reporter: Dilip Chouhan

खबरें और भी हैं...

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग से पहले थरूर का बड़ा बयान कहा- बस पिच टेंपरिंग ना हो

राजस्थान: रात में गिरते तापमान से सर्दी का होने लगा अहसास, दिन में गर्मी का सितम जारी

धस रही जमीन, दरक रहीं दीवारें..अपने ही घर की छत के नीचे हर वक्त मौत का खतरा!

Trending news