Ajmer: भाजपा किसान मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर शुरू, इन मुद्दों के समाधान पर हुई चर्चा
Advertisement

Ajmer: भाजपा किसान मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर शुरू, इन मुद्दों के समाधान पर हुई चर्चा

Ajmer: भाजपा किसान मोर्चा सेंट्रल वेस्ट जोन का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज अजमेर जिले के किशनगढ़ में शुरू हुआ. शिविर की शुरुआत मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने की और देश-प्रदेश में किसानों की मौजूदा कठिनाइयों, चुनौतियों पर चर्चा करने के साथ ही उनके समाधान पर बात हुई. 

भाजपा किसान मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर शुरू

Ajmer: भाजपा किसान मोर्चा सेंट्रल वेस्ट जोन का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज अजमेर जिले के किशनगढ़ में शुरू हुआ. शिविर की शुरुआत मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने की और देश-प्रदेश में किसानों की मौजूदा कठिनाइयों, चुनौतियों पर चर्चा करने के साथ ही उनके समाधान पर बात हुई. 

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के विकास में किसान को केंद्र में रखकर नीतियों को बनाया है और यही कारण है कि कृषि बजट 23 हजार करोड़ से बढ़कर 1 लाख 34 हजार करोड़ हुआ है. किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों को संबल प्रदान किया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर को भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने भी संबोधित किया. 

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए किसान और पशुपालकों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की योजना पर भाजपा आगे बढ़ रही है. मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम ने राज्य सरकार पर किसानों को गुमराह कर सत्ता में आने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी नहीं हुई, बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा और बिजली की दरों में इजाफा कर राज्य सरकार ने किसानों से धोखा दिया है. 

यह भी पढ़ें - पुष्कर के जूता-चप्पल कांड का पहले से था पता, महज बाजार बंद करा कर बैठ गया था प्रशासन

लंपी बीमारी पर नियंत्रण पाने में भी सरकार नाकाम रही और बीमारी से मृत गौमाता की दुर्दशा सबने देखी है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसान और पशुपालक अब गुमराह नहीं होंगे. प्रशिक्षण शिविर के कल समापन सत्र को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया संबोधित करेंगे.

Reporter: Ashok Bhati

अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

सीएम अशोक गहलोत के दौरे को लेकर ट्रैफिक और पार्किंग के बदले इंतजाम, प्रतापगढ़ को मिल सकती है आज मिलेगी बड़ी सौगात

राजस्थान के ओवरएज बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, अगली प्रतियोगी परीक्षाओं में 2 साल की छूट जानें पूरी डिटेल

पुरुषों को 'गुप्त' रखनी चाहिए ये बातें, गलती से भी किसी के सामने न करें जिक्र, हो जाएंगे बर्बाद

Trending news