केंद्रीय यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत 1283 स्टूडेंट को उपाधि से नवाजा गया इस मौके पर 82 गोल्ड मेडलिस्ट को ओम बिरला ने अपने हाथों से मैडल पहनाकर उपाधि दी साथ ही इस मौके पर 116 पीएचडी के विद्यार्थियों को भी उपाधि दी गई.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय अजमेर में आज सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे जिन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए नए भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया. साथ ही साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व भारतीय युवाओं की ओर देख रहा है.
युवाओं को राजनीति में सक्रिय होने की अपील की
ऐसे में युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. उन्होंने युवाओं को राजनीति में भी सक्रिय होने की अपील की और कहा कि देश में बेहतर समाज सेवी राजनीति के लिए युवाओं को जुड़ना होगा. जिससे कि सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ आम जनता पहुंच सके. इस मौके पर उन्होंने नई शिक्षा नीति को लेकर भी कहा नए भारत में नई शिक्षा नीति लाई गई है जो युवाओं को और बेहतर और परिपक्व को बनाने के साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी.
सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित
अजमेर जयपुर रोड पर स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने आज सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सांसद भागीरथ चौधरी विधायक वासुदेव देवनानी अनिता भदेल सुरेश रावत रामस्वरूप लांबा के साथ ही अजमेर कलेक्टर एसपी और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्वागत किया.
82 गोल्ड मेडलिस्ट को ओम बिरला ने मैडल पहनाकर उपाधि दी
केंद्रीय यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत 1283 स्टूडेंट को उपाधि से नवाजा गया इस मौके पर 82 गोल्ड मेडलिस्ट को ओम बिरला ने अपने हाथों से मैडल पहनाकर उपाधि दी साथ ही इस मौके पर 116 पीएचडी के विद्यार्थियों को भी उपाधि दी गई. इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आनंद भोलेराव के साथ ही कुलसचिव और विश्वविद्यालय के तमाम प्रोफेसर मौजूद रहे.
इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ने सभी गोल्ड मेडलिस्ट के साथ ही उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए युवाओं की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है आने वाली पीढ़ियां आज के युवाओं द्वारा किए गए कार्य और योगदान को ही याद करेगी और उन्हें का ही अनुसरण करेंगी.
आजादी के अमृत महोत्सव पर कही ये बातें
ऐसे में युवाओं को नए भारत की परिकल्पना करते हुए काम करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार कई योजनाएं बनाती है लेकिन उनका इंप्लीमेंट धरातल पर कम होता है इस विषय में युवाओं को रिसर्च करना चाहिए और किस तरह से भारत की विभिन्न समस्याओं को लेकर निवारण किया जा सके इस पर भी काम करने की आवश्यकता है. वहीं इस मौके पर उन्होंने सभी युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने और राजनीति में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की उन्होंने कहा कि देश का युवा अगर जागृत होंगे तो पूरी दुनिया को दिशा दिखाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- BJP को आड़े हाथ लेते हुए बोले CM गहलोत- हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करने वाले पहले हिंदू समाज को तो करें एकजुट
ऐसे में उसे केवल रोजगार पाने के लिए नहीं बल्कि रोजगार देने के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा की भारत का गौरव शाली इतिहास रहा है यहां की शिक्षा पद्दति दुनिया मे मानी जाती है. भारत सरकार भी पुरानी शिक्षा पद्दति ओर युवाओं में स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर नई शिक्षा नीति लाई है जिससे युवाओं को आगे बढ़ने के साथ ही भारत के गौरवशाली इतिहास को जानने में काफी मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए गौरवशाली इतिहास को बचाए रखने के लिए अपनी जान तक निछावर कर दी ऐसे में इस भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए युवाओं को अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए.
अजमेर की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें