Ajmer News: एक साल पहले नाबालिग हुई थी अगवा, अब लिव-इन में दस्तयाब हुई बालिग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1482039

Ajmer News: एक साल पहले नाबालिग हुई थी अगवा, अब लिव-इन में दस्तयाब हुई बालिग

अजमेर पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर लिया है और उसके मेडिकल और बयान के आधार पर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. परिवार ने अपनी बेटी के अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.

Ajmer News: एक साल पहले नाबालिग हुई थी अगवा, अब लिव-इन में दस्तयाब हुई बालिग

Ajmer News: नाबालिग के अपहरण मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अजमेर पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर लिया है और उसके मेडिकल और बयान के आधार पर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.  

मामले की जानकारी देते हुए मानव तस्करी विरोधी यूनिट के अधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि 29 अक्टूबर 2021 को मांगलियावास थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी के अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने नाबालिक को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली.

इसके बाद परिवादी ने हाईकोर्ट से इस मामले में कार्रवाई की मांग की, जहां हाईकोर्ट में सुनवाई करते हुए विगत एक दिसंबर को जिला पुलिस को निर्देशित किया कि नाबालिक को जल्द दस्तयाब कर अग्रिम कार्रवाई की जाए. इस मामले में अजमेर एसपी चुनाराम के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें डीएसटी टीम के साथ ही मानव तस्करी विरोधी यूनिट के इंचार्ज अशोक विश्नोई को शामिल किया, जिन्होंने मुखबिर व अन्य माध्यम से नाबालिक की तलाश शुरू की, तो सामने आया कि वह भीलवाड़ा जिले के बदनोर क्षेत्र की एक गांव मिली, जिसे पुलिस ने दस्तयाब कर लिया.

जानकारी के अनुसार, वह एक युवक के साथ रह रही थी. अब पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे, उसका मेडिकल मुआयना भी कराया गया है. मेडिकल के पश्चात उसे हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा, जिससे कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा सके.

सूत्रों के अनुसार, नाबालिक अब बालिक हो चुकी है और वह एक युवक के साथ रह रही है. वही वह प्रेग्नेंट भी बताई जा रही है. फिलहाल इस संबंध में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मेडिकल और अन्य जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. 

Reporter- Ashok Bhati 

Trending news