नसीराबाद में पुलिस पर कीचड़ और पत्थर फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1389880

नसीराबाद में पुलिस पर कीचड़ और पत्थर फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू

नसीराबाद की सिटी पुलिस थानाधिकारी कल्पना राठौड़ ने सिटी पुलिस थाना को रिपोर्ट दी कि वह सबइंस्पेक्टर राधेश्याम, एएसआई अर्जुन कुमार, हेड कांस्टेबल सुलेमान, कॉन्स्टेबल बृजेशपाल सिंह, गजानंद, इमरान, जीवराज, ललित कुमार, महेंद्र, मुकेश, रिंकू, संदीप, सुखपाल, रामभुज आदि कानून व्यवस्था देख रहे थे. 

नसीराबाद में पुलिस पर कीचड़ और पत्थर फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू

Nasirabad: नसीराबाद के निकट देराठूं गांव निवासी पिंटू रावत की हत्या के बाद उसके परिजनों को उचित मुआवजा देने एवं शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन के तहत प्रर्दशनकारियों ने पुलिस पर कीचड़ और पत्थर फेंके. सिटी पुलिस थाना नसीराबाद में उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही आरम्भ कर दी गई.

नसीराबाद की सिटी पुलिस थानाधिकारी कल्पना राठौड़ ने सिटी पुलिस थाना को रिपोर्ट दी कि वह सबइंस्पेक्टर राधेश्याम, एएसआई अर्जुन कुमार, हेड कांस्टेबल सुलेमान, कॉन्स्टेबल बृजेशपाल सिंह, गजानंद, इमरान, जीवराज, ललित कुमार, महेंद्र, मुकेश, रिंकू, संदीप, सुखपाल, रामभुज आदि कानून व्यवस्था देख रहे थे. 

यह भी पढ़ें- 2024 जनवरी में होंगे रामलला के अयोध्या में दर्शन, पुष्कर का होगा पुनरुद्धार - गोविंद देव गिरी महाराज

सदर पुलिस थाना के प्रकरण संख्या 344/2022 धारा 302, 34 भादस के समस्त आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर रावत समाज के अलावा विभिन्न समाज के जनप्रतिनिधिगण की अध्यक्षता में करीब 1100-1200 की संख्या में भीड़ एकत्रित होने लगी, जिसमें पुरुष महिलाएं सभी शामिल थे. यह सभी बीएसएनएल ऑफिस के सामने एकत्रित होकर सभी ने मंच पर भाषण दिया. 

भीड़ अपनी मांगों को लेकर सदर पुलिस थाना के बाहर पहुंच गई और जनप्रतिनिधिगण सीधे ही उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने चले गए. पीछे रही भीड़ में राजेंद्र उर्फ कान्हा उर्फ केजीएफ रावत माखुपुरा, जसवीर रावत खरवा, रामराज रावत देराठूं, विक्रम सिंह रावत देराठूं कुलदीप रावत देराठूं, विक्रम सिंह रावत केसरपुरा एवं लगभग 150-200 महिला पुरुषों ने थाने के बाहर भड़काऊ नारे और भाषण देकर भीड़ को उकसाया और महिलाओं को आगे कर दिया. जिस पर इन महिलाओं और पुरुषों ने थाने के बाहर खड़े पुलिस जाब्ते पर कीचड़ एवं पत्थर फेंके.

इन लोगों पर फेंका गया कीचड़
इससे वहां खड़े सदर पुलिस थाना के सबइंस्पेक्टर समीर कुमार, एएसआई डूंगाराम, हेड कांस्टेबल फूलसिंह, सिटी पुलिस थाना के सबइंस्पेक्टर राधेश्याम, हेडकांस्टेबल चिम्मनलाल, हेड कॉन्स्टेबल सुलेमान, कांस्टेबल महेंद्र व अन्य ड्यूटी पर मौजूद पुलिस जाप्ते की वर्दी पर कीचड़ फेंका. वर्दी कीचड़ में सन गई. उन्होंने सदर थाने के सामने सड़क को जाम भी कर दिया. जिससे आम जनता को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा.

घटनाक्रम की पूरी फोटो एवं वीडियोग्राफी कराई गई 
प्रर्दनकारियों को काफी समझाईश के पश्चात इन लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी को ज्ञापन देकर भीड़ को वहां से रवाना किया गया. पुलिस के अनुसार इस घटनाक्रम की पूरी फोटो एवं वीडियोग्राफी कराई गई और इसकी मदद से शेष आरोपियों की पहचान की जाएगी. सिटी पुलिस थाना ने प्रकरण दर्ज करके उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच श्रीनगर थानाधिकारी राजेश मीणा को सौंप दी.

वहीं दूसरी तरफ सिटी थाना में दर्ज मुकदमें पर रावत एवं सर्व समाज ने कडे शब्दों में की निंदा है. रावत समाज के शक्ति सिंह रावत ने बताया कि 11 अक्टूबर को रावत एवं सर्व समाज की बैठक करके इस धरना प्रर्दशन के बारें में चर्चा की जाएगी और रूपरेखा तैयार की जाएगी. यह बैठक रावत महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डा. शैतान सिंह रावत के नेतृत्व में होगी.

यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई

यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन

यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों

 

Trending news