MP में मटर उगाने में नंबर 1 है ये जिला, 80 फीसदी जाता है बाहर

Mahendra Bhargava
Dec 21, 2024

जबलपुर

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर मटर की खेती के लिए भी पूरे राज्य में प्रसिद्ध और नंबर 1 है.

उत्पादन

जबलपुर में करीब 40,000 हेक्टेयर में मटर की खेती होती है, उत्पादन का 80 फीसदा हिस्सा अन्य राज्यों में जाता है.

डिमांड

जबलपुर का मटर मुंबई, हैदराबाद, भोपाल, नागपुर और रायपुर के अलावा जापान और सिंगापुर भी भेजा जाता है.

सबसे बड़ा जिला

मध्य प्रदेश का जबलपुर उत्पाद के मामले में देश में दूसरे नंबर पर आता है. पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश का जिला आता है.

फायदे

हरा मटर जबलपुर की प्रमुख रबी फसल है. इनमें उचित मात्रा में फाइबर , प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है.

ग्लोबल

जबलपुर के मटर की 'एक जिला एक उत्पाद' के अंतर्गत की ग्लोबल ब्रांडिंग की जाती है.

अन्य जिले

मध्यप्रदेश में मटर की खेती मुख्य रूप से सिहोर, पन्ना दमोह, सागर, सतना, रायसेन, टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर, मंडला जैसे जिलों में की जाती है.

केंद्र

जबलपुर समेत जालौन, उज्जैन और पंजाब भी है तीन नए मटर केंद्र हैं, जो कई राज्यों की मटर की डिमांड को पूरा करती हैं.

खेती

मटर की अच्छी उपज लेने के लिए इसे मध्य अक्टूबर से मध्य नवंबर के बीच बोना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story