पति की किस्मत बदल देती हैं इस तारीख को जन्मी लड़कियां, हर कदम पर देती हैं साथ

Harsh Katare
Dec 21, 2024

कुंडली के ग्रहों की स्थिति के जैसे ही अंक ज्योतिष से भी व्यवहार का पता चलता है.

अंक शास्त्र के अनुसार ही व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर मूलांक निकाला जाता है.

मूलांक 2 वाले लोग किस्मत के धनी होते हैं और इनका व्यवहार आकर्षक होता है.

इस मूलांक की लड़कियां खुद के लिए तो लकी होती ही है, साथ ही पति के लिए भी भाग्यशाली होती हैं.

आर्थिक सलाहकर

मूलांक 2 की लड़कियां एक अच्छा मैच होने की वजह से आर्थिक समस्याओं को भी दूर करती हैं.

स्वभाव

मूलांक 2 की लड़कियां दिल की बहुत साफ होती है, किसी को हानि पहुंचाने के बारे में नहीं सोचती हैं.

अच्छी बहु

इस मूलांक वाली लड़कियां पति के लिए लकी चार्म होने के साथ-साथ एक अच्छी बहु भी साबित होती है.

वैवाहिक संबंध

मूलांक 2 की लड़कियां अपने पति पर खुलकर प्यार लुटाती है, और ये अपने पति के लिए लॉयल रहती है.

इमोशन

मूलांक 2 वाली लड़कियों को चंद्रमा रूल करता है, इसलिए 2 मूलांक वाली लड़कियां इमोशनल होती है.

VIEW ALL

Read Next Story