'दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से'... दोस्ती पर पढ़िए ये बेहतरीन शायरियां

Harsh Katare
Dec 21, 2024

न उदास हो न मलाल कर किसी बात का न ख़याल कर कई साल बाद मिले हैं हम तेरे नाम आज की शाम है

दोस्तों से मुलाक़ात की शाम है ये सज़ा काट कर अपने घर जाऊँगा

सुना है ऐसे भी होते हैं लोग दुनिया में कि जिन से मिलिए तो तन्हाई ख़त्म होती है

बहुत छोटे हैं मुझ से मेरे दुश्मन जो मेरा दोस्त है मुझ से बड़ा है

ज़मानों बाद मिले हैं तो कैसे मुँह फेरूँ मेरे लिए तो पुरानी शराब हैं मेरे दोस्त

दोस्त हर ऐब छुपा लेते हैं कोई दुश्मन भी तेरा है कि नहीं

दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से

जो दोस्त हैं वो माँगते हैं सुल्ह की दुआ दुश्मन ये चाहते हैं कि आपस में जंग हो

ऐश के यार तो अग़्यार भी बन जाते हैं दोस्त वो हैं जो बुरे वक़्त में काम आते हैं

पुराने यार भी आपस में अब नहीं मिलते न जाने कौन कहाँ दिल लगा के बैठ गया

VIEW ALL

Read Next Story