सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं मध्यप्रदेश की ये जगहें, सुंदर है यहां नजारा

Oct 21, 2024

मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक किले, पहाड़, जंगल, नदियां, और हरे-भरे हिल स्टेशन हैं.

देश के दिल मध्यप्रदेश में सर्दियों में इन जगहों का नजारा देखते ही बनता है.

पचमढ़ी

मध्य प्रदेश का एक हिल स्टेशन है जो सर्दियों में और भी खूबसूरत हो जाता है.

खजुराहो

ऐतिहासिक मंदिरों और प्रकृति के खजाने से घिरा खजुराहो, सर्दियों में पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है.

ओरछा

छोटी आयोध्या और राजा राम की नगरी कहे जाने वाले ओरछा में गुलाबी ठंढ में छुट्टियां बिताना काफ़ी अच्छा होता है.

ग्वालियर का किला

एतिहासिक जगहों पर घूमने के लिए ग्वालियर एक अच्छा विकल्प है, ये किला किसी भी राजा के द्वारा कभी भी जीता नहीं गया.

धुआंधार जलप्रपात

यह जलप्रपात मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़िले में है, इसकी धारा दूध की तरह सफेद दिखाई पड़ती है.

सांची स्तूप

भोपाल से 46 किलोमीटर दूर सांची अपने स्तूपों के लिये फेमस है.

कान्हा टाइगर रिजर्व

यहां आप आसानी से टाइगर स्पाटिंग कर सकते है, साथ ही सर्दियों में नेचर का आनंद में उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story