स्विटजरलैंड से कम नहीं है मध्यप्रदेश का ये हिल स्टेशन, सर्दियों में घूमने के लिए है बेस्ट जगह

Harsh Katare
Oct 22, 2024

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन है.

यह जगह सर्दियों में स्वर्ग जैसी हो जाती है, हर साल यहां लाखों पर्यटक घूमने आते हैं.

यह जगह गुफा, झरना, मंदिर और ऐतिहासिक स्थलों के लिए काफी पसंद की जाती है.

पचमढ़ी

पचमढ़ी की ऊंचाई, हरे भरे पहाड़ और यहां का शांत वातावरण पर्यटकों के लिए एक आकर्षक जगह है.

पांडव गुफाएं

मान्यता है कि इन गुफाओं को पांडवों ने बनवाया था, अज्ञातवास का कुछ समय उन्होंने यहीं बिताया था.

धूपगढ़

यह 1352 मीटर ऊंचाई पर स्थित है, बड़ी संख्या में पर्यटक यहां सनराइज और सनसेट देखने पहुंचते हैं.

हांडी खोह

हांडी खोह पहाड़ों से घिरी 300 फीट गहरी खाई, यह चारों तरफ से घने जंगल से घिरी हुई है.

बी फॉल

यहां 35 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है यहां पर्यटक नहाने का लुत्फ उठा सकते हैं.

कैस पहुंचे

राजधानी भोपाल से यह जगह 200 किमी दूर है आप सड़क मार्ग या रेल मार्ग से यहां पहुंच सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story