यह ग्रह होता है धन-समृद्धि का कारक, इन उपायों से करें मजबूत

Harsh Katare
Oct 22, 2024

ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की दशा और स्थिति के बारे में बताया गया है.

ग्रहों की स्थिति और दशा को देखकर भविष्यफल का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ये ग्रह है धन का कारक

बृहस्पति को धन और समृद्धि का कारक माना जाता है, कुंडली में गुरु की स्थिति अच्छी होने से सफलता मिलती है.

कुंडली में बृहस्पति की अच्छी स्थिति से व्यक्ति दयालु, धार्मिक, धनवान और वित्तीय स्थिरता का मालिक बनता है.

करें ये उपाय

गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकीभर हल्दी या केसर मिलाकर स्नान करें, साथ ही नाभि पर केसर लगाएं.

बृहस्पति ग्रह को प्रबल बनाने के लिए पीले कपड़े में हल्दी की गांठ बांधकर दाएं हाथ पर बांधे.

हल्दी, शहद, पीले रंग के फूल, कपड़े, केसर का दान करें साथ ही गाय को छिला पपीता खिलाएं.

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें, इसके अलावा केले के पेड़ी की पूजा करें.

यह जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है Zee मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story