अंदर तक मोटिवेट कर सकते हैं ओशो के ये विचार; जानें

Abhinaw Tripathi
Dec 12, 2024

Osho Thoughts

खुद को मोटिवेट रखने के लिए किसी न किसी के विचार को पढ़ना पसंद करते हैं, ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं ओशो के विचारों के बारे में जो आपके काम आ सकते हैं.

अज्ञानी बने रहना

अज्ञानी बने रहना अच्छा है, कम से कम अज्ञान तो आपका होता है, ये प्रामाणिक है, यही सच और ईमानदारी है.

हंसी आनंद देने वाली

आपकी हंसी ही आपको अमीर बनाती है और वह हंसी आनंद देने वाली होनी चाहिए.

मृत्यु से बचने के लिए

लोग दुख से बचने के लिए सुख से बचते हैं और मृत्यु से बचने के लिए जिंदगी से बचते हैं.

मौन में प्रकट कर

पुरुष जितना प्रेम शब्दों में प्रकट करेगा, उससे कई गुना ज्यादा स्त्री मौन में प्रकट कर देगी.

किसी से बेहतर

मैं किसी से बेहतर करूं क्या फर्क पड़ता है, मैं किसी का बेहतर करूं बहुत फर्क पड़ता है.

सीखा जा सकता है

सवाल यह नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है, बल्कि सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है.

कभी गंभीर नहीं हो सकता

एक गंभीर व्यक्ति कभी मासूम नहीं हो सकता है और जो मासूम है वह कभी गंभीर नहीं हो सकता.

भगवान के आदेश से

परिणाम पाने के लिए आसानी से आगे बढ़ते रहो, भगवान के आदेश से ही सभी कार्य पूरे होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story