MP के घने जंगलों से निकलता है नागलोक का रहस्यमयी रास्ता, देश भर से दर्शन करने आते हैं श्रद्धालु

Naglok Temple

देश भर में कई ऐसे शिव मंदिर हैं जो काफी प्रसिद्ध हैं. ऐसा ही एक मंदिर है मध्य प्रदेश में जो सतपुड़ा की पहाड़ियों पर स्थित है. इस मंदिर में पहुंचने के लिए घने जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है. आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में.

Naglok Temple

सतपुड़ा की पहाड़ियों पर स्थित नागलोक मंदिर काफी ज्यादा फेमस है. यहां पर दर्शन करने के लिए दूर- दराज से लोग आते हैं.

Naglok Temple

सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच एक ऐसा रहस्यमयी रास्ता है जो सीधा नागलोक जाता है. यहां से आप नागद्वारी जा सकते हैं. साल में सिर्फ एक बार ही नागद्वारी की यात्रा और दर्शन का मौका मिलता है.

Naglok Temple

नागलोक में दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. घने जंगलों के बीच से एमपी महाराष्ट्र सहित कई राज्य के श्रद्धालु यहां पर आते हैं.

Naglok Temple

नागलोक के इस दरवाजे तक पहुंचने के लिए सतपुड़ा के खतरनाक पहाड़ों को चढ़ाई और बारिश में भीगे घने जंगलों से गुजरना पड़ता है.

Naglok Temple

नागद्वारी के अंदर चिंतामणि की गुफा है, यह गुफा 100 फीट लंबी है. इस गुफा में नागदेव की कई मूर्तियां हैं

Naglok Temple

नाग द्वार चिंतामणि गुफा से लगभग आधा किमी की दूरी पर एक गुफा में स्थित है. स्वर्ग द्वार में भी नागदेव की ही मूर्तियां हैं

Naglok Temple

ऐसी मान्यता है कि पहाड़ियों पर सर्पाकार पगडंडियों से नागद्वारी की कठिन यात्रा पूरी करने से कालसर्प दोष दूर होता है.

Naglok Temple

नागदेव के इस मंदिर में महाशिवरात्रि, नागपंचमी पर काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story