अमरकंटक में कहां-कहां घूम सकते हैं आप? गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

दूधधारा

अमरकंटक का दूधधारा झरना भी बहुत लोकप्रिय है. ऊंचाई से गिरते समय इस झरने का पानी दूध जैसा दिखता है.

कपिलधारा

100 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला कपिलधारा झरना भी बहुत सुंदर दिखता है.

मां की बगिया

माई की बगिया अमरकंटक के खास आकर्षणों में से एक है. कहा जाता है कि माई की बगिया में देवी नर्मदा खेला करती थीं.

श्री ज्‍वालेश्‍वर महादेव मंदिर

भगवान शिव का मंदिर श्री ज्वालेश्वर महादेव अमरकंटक में स्थित है. यहीं से जोहिला नदी निकलती है.

नर्मदाकुंड

अमरकंटक में नर्मदा कुंड एक बेहद खूबसूरत जगह है. कहा जाता है कि यहां शिव और नर्मदा का वास था.

सोनमुडा

सोनमुडा सोन नदी का उद्गम स्थल है. यहां से घाटी और जंगल से ढकी पहाड़ियों के खूबसूरत नज़ारे देखे जा सकते हैं.

MP Tourism

अमरकंटक में प्राकृतिक घाटियों से होकर गुजरती घुमावदार सड़कें पर्यटकों का दिल जीत लेती हैं.

कलचुरी काल के मंदिर

कलचुरी काल मंदिर भी अमरकंटक में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story