Chambal Story: स्वर्णिम इतिहास को समेटे हुआ है चंबल का ये दरवाजा, जानिए क्यों है खास

Chambal Story

चंबल से जुड़ी हुई कई कहानियां फेमस हैं, ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं चंबल के रहस्यमयी दरवाजे की कहानी के बारे में, जिसका इतिहास काफी रोमांचकारी है.

Chambal Story

चंबल में एक देवगिरी दुर्ग है जिसका जिक्र महाभारत में भी हो चुका है. आज इसे अटेर का किला के नाम से जाना जाता है.

Chambal Story

ये किला भिण्ड जिले के चंबल नदी के किनारे ऊंचे स्थान देवगिरी पर्वत पर स्थित है.

Chambal Story

इस किले का निर्माण भदौरिया वंश के राजा बदन सिंह ने 1664 से 1668 के बीच कराया था.

Chambal Story

ये किला देवगिरी पहाड़ी पर बना हुआ है. इस वजह से इसका नाम देवगिरी दुर्ग रखा गया था. इसे मुख्य रूप से खूनी दरवाजे के नाम से भी जाना जाता है.

Chambal Story

मान्यताओं के अनुसार इस दरवाजे पर भेड़ का सिर काटकर रख दिया जाता था. इसके नीचे एक कटोरा रख दिया जाता था. जिस पर खून टपकता था

Chambal Story

राजा से मिलने वाले गुप्तचरों को खूनी दरवाजे से गुजरना पड़ता था. तब उनको खून का तिलक लगाया जाता था. तब उनकी राजा से मुलाकात हो पाती थी.

Chambal Story

आज भी इस खूनी दरवाजे को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं. ये काफी ज्यादा फेमस है.

Chambal Story

इसके साथ ही साथ इस किले में हथियापोर, राजा का बंगला, रानी का बंगला और बारह खंबा महल इस किले के मुख्य आकर्षण है.

VIEW ALL

Read Next Story