मतदाता पर्ची के QR Code में छुपी हैं ये जानकारियां

मतदाता पर्ची में QR Code

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान पर्ची में फोटो की जगह QR Code मिलेगा.

स्कैन से मिलेगी जानकारी  

इस कोड को स्कैन कर के लोकसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र की जानकारी मिल जाएगी.

मतदाता पर्ची में क्या होगा

पर्ची में  QR Code, मतदान का समय व स्थल, वार्ड नंबर, पहचान पत्र संख्या, लोकसभा क्षेत्र का नाम होगा.

गूगल मैप

अपने फोन पर क्यूआर कोड स्कैन कर के गूगल की मदद से मतदान केंद्र तक पहुंचा जा सकेगा.

आवश्यक  6 पॉइंट

मतदान से जुड़ी आवश्यक जानकारी पर्ची के पीछे 6 पॉइंट में लिखे हुए हैं.

पहचान पत्र अनिवार्य

मतदान पर्ची के साथ कोई भी एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य है.  

घर तक पहुंचेगी पर्चियां

मतदाता पर्चियां मतदान के 5-6 दिन पहले मतदाताओं के घरों में पहुंचाई जाएंगी.

1.12 करोड़  QR code

MP में पहले चरण के चुनाव के लिए 1.12 करोड़ मतदाताओं को QR code वाली पर्ची दी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story