मिनी मैहर के नाम से मशहूर है बुंदेलखंड का ये मंदिर, नवरात्रि में उमड़ती है भीड़

Ranjana Kahar
Apr 01, 2024

Mini Maihar Temple

चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रही है. इसके साथ ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत हो रही है.

Mini Maihar Temple

चैत्र नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.

Mini Maihar Temple

बुंदेलखंडमें माँ दुर्गा का एक मंदिर है जिसे मिनी मैहर के नाम से जाना जाता है.

Mini Maihar Temple

सागर मुख्यालय के रेहाली विकासखंड में स्थित टिकिटोरिया मंदिर को मिनी मैहर के नाम से जाना जाता है.

Mini Maihar Temple

इस मंदिर में नवरात्रि के दिनों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

Mini Maihar Temple

मंदिर के इतिहास के बारे में कहा जाता है कि यह मंदिर 400 से 500 साल पुराना है.

Mini Maihar Temple

यह मंदिर जबलपुर रोड पर रहली से लगभग 5 किमी दूर टिकिटोरिया पहाड़ी पर स्थित है.

Mini Maihar Temple

इस मंदिर का निर्माण लगभग 400 साल पहले सागर की मराठा रानी लक्ष्मीबाई खैर ने करवाया था.

Mini Maihar Temple

इस मंदिर में मां दुर्गा की 400 से 500 साल पुरानी मूर्ति है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story