videoDetails1mpcg
Watch Video: बम्लेश्वरी माई के दरबार में तेंदुए ने लगाई हाजिरी..! सामने आया वीडियो
Watch Video: राजनादगांव (Rajnandgaon) जिले में प्रसिद्ध डोंगरगढ़ (Dongargarh) स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर (Bamleshwari Mandir) में देर रात एक तेंदुआ (Leopard) नजर आया. उसे देर रात सीढ़ियों पर घूमते देखा गया. मां के दरबार में देर रात घूमते तेंदुए का वीडियो सामने आया है. ऊपर पहाड़ी मंदिर कार्यालय में रहने वाले गार्ड और कर्मचारी भी पहाड़ी पर तेंदुआ होने की पुष्टि कर चुके हैं. अब मंदिर ट्रस्ट दर्शनार्थियों को शाम के बाद ऊपर जाने में एहतियात बरत रहा है.