videoDetails1mpcg
Watch UFO Video: मध्य प्रदेश में दिखा UFO! रहस्यमयी रोशनी देख कौतुहल में पड़े लोग
Watch UFO Video: गुरुवार रात को मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के आसमान में एक चमकदार रोशनी गुजरती हुई नजर आई. इसका वीडियो डिंडौरा और शाजापुर से सामने आया है. इसे देख स्थानीय लोग कौतुहल में पड़ गए. ये फ्लाइंग आब्जेक्ट क्या था इस बारे में अभी कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन, स्थानीय लोग इसे UFO और एलियन मानकर चर्चा का विषय बनाए हुए हैं. देखिए वीडियो