videoDetails1mpcg
Video: Video: अरे ये क्या! दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स ने गूंथा आंटा और बनाई रोटी, जल्दी देखें वीडियो
Bill Gates making roti Video: दुनिया के सबसे आदमियों की लिस्ट में शुमार होने वाले बिल गेट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में बिल गेट्स आटा गूंथते और रोटियां बेलते नजर आ रहे हैं. बिल गेट्स का वीडियो ईटन बर्नथ ने ट्विटर पर शेयर किया है, वीडियो शेयर करते हुए ईटन ने लिखी कि 'बिल गेट्स, और मैंने साथ में भारतीय रोटी बनाकर खूब मस्ती की. मैं अभी बिहार, भारत से वापस आया हूं, जहां मैं एक किसानों से मिला. मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं, और 'दीदी की रसोई' कैंटीन की महिलाओं को भी, जिनकी बदौलत मैं रोटी बनाने में माहिर हो सका हूं.' देखें वीडियो