videoDetails1mpcg
रतलाम महापौर की फिसली जुबान, बोले- आने वाले समय में भविष्य के प्रधानमंत्री होंगे विधायक जी...
रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल की जुबान फिसल गई और वे मंच से कुछ ऐसा कह गए कि अब उनके बयान पर लोगों ने काफी चुटकियां ले रहे है, और यह अब चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल मेघावी छात्र छत्राओं के सम्मान के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने मंच से रतलाम शहर विधायक चेतन्य कश्यप को प्रधानमंत्री कह गए. हालांकि इस कथन पर अपनी गलती मानते हुए महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमारे विधायक हो सकता है आगे आने वाले समय में हम प्रधान मंत्री के रूप में देखें. वहीं दूसरी ओर नगर विकास के भूमि पूजन आयोजन के दौरान भी महापौर प्रहलाद पटेल ने शहर के विकास कार्य की राशि की मांग मंच पर बैठे मंत्री भूपेंद्र सिंह से करते हुए कह गए कि मैं मंत्री जी से भीख मांगता हूं. देखिए video