Harda blast case: मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के एक महीने बाद भी जिला प्रशासन हादसे की पूरी रिपोर्ट तैयार नहीं कर पाया है. जिला प्रशासन ने श्रम मंत्रालय को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें सिर्फ 32 फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों का जिक्र किया गया है. एमपी के श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस रिपोर्ट को लौटाते हुए जिला प्रशासन पर कड़ी नाराजगी जताई है. प्रह्लाद पटेल ने कहा कि रिपोर्ट में मजदूरों से ज्यादा आसपास के लोगों का जिक्र है. जबकि सामने आया है कि सिर्फ 32 मजदूर ही काम कर रहे थे. उन्होंने रिपोर्ट लौटाते हुए दोबारा जांच कर पूरे और सही डेटा के साथ रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. प्रह्लाद पटेल ने कहा कि अगर 2015 में इस जगह पर कोई हादसा हुआ था तो उस फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों का नामांकन किसी के पास क्यों नहीं है? अब पब्लिक की संख्या ज्यादा बताई जा रही है.