MP Election 2023: पूरे देश में जहां एक तरफ पारा अपने उफान पर है तो वहीं दूसरे तरफ मध्य प्रदेश में भी गर्मी तापमान के नए रिकॉर्ड को छू रही है. Natural Heat के साथ प्रदेश में Political Heat की Wave जमकर चल रही है. पॉलिटिकल हीट वेव का चलना भी लाजमी भी है क्योंकि प्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. वादे और दावे की बयानबाजियों से पूरे प्रदेश का सियासी पारा अपने उफान पर हैं. एक तरफ जहां शिवराज सिंह चौहान है जो अपनी बहनों और भांजियों के बल पर सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी हैं जो हिंदूत्व के मुद्दे और संकटमोचन हनुमान के गदे से प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता को काबिज करने की मुहिम का आगाज कर चुकी हैं. खैर चुनाव है तो ये सब देखने को मिलेगा ही, लेकिन आज हम आपको प्रदेश की दोनों ही बड़ी पार्टी यानि कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही वो 5 मुद्दे बताने वाले हैं जिसकी वजह से प्रदेश में सियासी तापमान अपने चरम पर चल रहा है.