Naxalites killed BJP leader: नारायणपुर जिले के छोटाडोंगर में आज सुबह करीब 10.30 बजे भाजपा नेता कोमल मांझी शीतला मंदिर से पूजा कर घर जा रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम के तीन सदस्यों ने उन पर धारदार चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी और पर्चा फेंककर उन पर आमदई माइंस का दलाल होने का आरोप लगाया. उन्होंने उस पर अपराध करने का आरोप लगाते हुए मौत की सजा देने की बात कही. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 3 लोग आए और उस पर टांगिया से वार किया और भाग गए, ये सब अचानक हुआ, उसे कुछ समझ नहीं आया. मृतक कोमल मांझी के भाई और चाचा ने अमदई माइंस से कोई पैसा न लेने की बात कही और कहा कि माइंस के कारण छोटेडोंगर क्षेत्र के कई ग्रामीणों की हत्या नक्सली कर चुके हैं, अब यह हत्या आखिरी हत्या होनी चाहिए. हम अपने ग्रामीण भाइयों को खदानों के कारण खोना नहीं चाहते, हमें पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए. इससे पहले नक्सलियों ने छोटेडोंगर में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या कर दी थी. वहीं, एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि कोमल मांझी की हत्या अज्ञात नक्सलियों ने की है. घटना के बाद इलाके में गश्त और सर्चिंग तेज कर दी गई है. इससे पहले कोमल मांझी को कुछ दिन पहले ही सुरक्षा देकर नारायणपुर में रखा गया था. वह अपनी सुरक्षा पीछे छोड़कर घर चला गया.