Balenciaga: बच्ची का डांस देख कायल हुई नेहा कक्कड़, वीडियो पोस्ट कर लिखा लिटिल नेहा!
Balenciaga Dance Video: कुछ वक्त पहले नेहा कक्कड़ का एक गाना बैलेंसिएगा रिलीज हुआ था, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर लोगों ने जमकर रील्स भी बनाया, जिसे नेहा ने भी सराहा, इसी गाने पर एक बच्ची ने वीडियो बनाया है, जिसमें वह बच्ची बिल्कुल नेहा के जैसे एक्टिंग कर रही है, वीडियो देख लोगों ने बच्ची की जमकर तारीफ की है, बच्ची के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए नेहा ने लिखा लिटिल नेहा, देखें वीडियो