भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौर पर है. जहां टीम इंडिया टी-20 के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे की खास बात ये है कि तीनों फॉर्मेट के लिए 3 अलग-अलग कप्तान होंगे. जानिए पूरा शेड्यूल
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौर पर है. जहां टीम इंडिया टी-20 के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे की खास बात ये है कि तीनों फॉर्मेट के लिए 3 अलग-अलग कप्तान होंगे.
साउथ अफ्रीकी दौरे पर टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव, वनडे सीरीज में केएल राहुल, जबकि टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा पर होगी.
इस दौरे का आगाज 10 दिसंबर को टी20 मैच के साथ होगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मैच क्रमशः 12 और 14 दिसंबर को खेला जाएगा.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार रात 9.30 बजे शुरू होंगे. इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होगी.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे 17 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 से खेला जाएगा. लेकिन इसके बाद दोनों मुकाबले शाम 4.30 बजे से खेले जाएंगे.
टी20 और वनडे मैचों के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. पहले टेस्ट की मेजबानी सेंचुरियन करेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़