1 December 2023 New Rules: दिसंबर शुरू होते ही लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. देश में आज से एलपीजी सिलेंडर के नए दाम लागू हो गए हैं. आइए जानते हैं कितना महंगा हुआ गैस सिलेंडर.
Trending Photos
Commercial LPG Price hikes: देश के 5 राज्यों का चुनाव खत्म होते ही जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. आज यानि 1 दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं.यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर के रेट में की गई है. दिल्ली में गैस सिलेंडर के रेट में 21 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही यहां पर सिलेंडर का रेट बढ़कर 1796.50 रुपये हो गया है. बता दें कि दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही कई नए वित्तीय बदलाव होने वाले हैं. महीने की शुरुआत में ही कंपनियां रसोई गैस की कीमतें तय करती हैं. इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बदलाव होता है.
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
बता दें कि आम रसोई गैस सिलेंडर के दाम में ना तो राहत मिली है और ना ही कोई बदलाव किया गया है. सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
जानें गैस सिलेंडर के नए दाम क्या हैं
आज से कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट लागू हो गए है. 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए आज से दिल्ली में 1796.50 रुपये देना होगा. कोलकाता में पहले 1885.50 रुपये भुगतान करना पड़ता था. वहीं अब 1908 रुपये भुगतान करना पड़ेगा. मुंबई में पहले के 1728 रुपये की बजाय 1749 रुपये देने होंगे. चेन्नई में 1968.50 रुपये हो गई है.
चुनावी राज्यों में भी बढ़े दाम
राजस्थान के जयपुर में सिलेंडर महंगा होकर 1819 रुपये का हो गया है. एमपी के भोपाल में आज से 1804.5 रुपये देना होगा. तेलंगाना के हैदराबाद में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर बढ़कर 2024.5 रुपये पर पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2004 भुगतान करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में बारिश का दौर जारी,कई जिलों में छाया घना कोहरा, इस दिन से बढ़ेगी ठंड
दिल्ली- 1796.50 रुपये
कोलकाता- 1908.00 रुपये
मुंबई- 1749.00 रुपये
चेन्नई- 1968.50 रुपये
बता दें कि गैस सिलेंडर के दाम के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव होता है. महीना शुरू होते ही इसके नए दाम भी फिक्स किए जाते हैं.