MP News Today Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को बंद रहेंगी मांस की दुकानें, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें
Advertisement

MP News Today Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को बंद रहेंगी मांस की दुकानें, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें

MP News Today 20 January 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग 

MP News Today Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को बंद रहेंगी मांस की दुकानें, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें
LIVE Blog

MP News Today 20 January 2024 Live:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में आज दिन भर कौन सी खबर रहेगी बढ़ी, कौन सा मुद्दा पकड़ेगा सियासी जोर. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए  www.zeempcg.com पर लाइव समाचार...

20 January 2024
20:41 PM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात ...
- मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के बीच प्रदेश के विकास को लेकर हुए चर्चा ...
- एमपी की एयर कनेक्टविटी को लेकर बातचीत ...

20:11 PM

22 जनवरी को MP में बंद रहेंगे आंगनवाड़ी केंद्र

- 22 जनवरी को अगंनवाड़ियां भी रहेंगी बंद...
- महिला बाल विकास विभाग ने जारी किया आदेश...
- मध्य प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी बंद रहेंगी...
- रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार ने लिया फैसला...
- इससे पहले स्कूल और कॉलेज में छुट्टी करने का निर्णय विभाग ले चुके हैं..

19:16 PM

Raipur News| Chhattisgarh News
-भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी की तेज
-लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभारी, सहप्रभारी, संयोजक और सहसंयोजकों की नियुक्ति
-प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए कुल 47 पदाधिकारियों की नियुक्ति

 

18:11 PM

Burhanpur News| MP News
-बुरहानपुर जिले मे जवाहर लाल नवोदय विध्यालय चयन परीक्षा का आयोजन हुआ
-कक्षा 6 वी मे चयन के लिये जिले के 1 हजार 886 विध्यार्थियो ने परीक्षा दी
-और 562 अनुपस्थित रहे जिसके लिये बुरहानपुर और खकनार के लिये 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे

 

18:09 PM

Rajnandgaon News| Chhattisgarh News
-राम मय हुआ राजनादगांव
-राजनादगांव में लगातार धार्मिक आयोजनों और राम रैलियों का दौर शुरू है
-आज राजनादगांव में विश्व हिंदू परिषद ने भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली 

 

17:18 PM

Gwalior News| MP News
-ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्रियों नारायण सिंह कुशवाह और प्रद्युम्न तोमर ने शनिवार को महाराज बाड़े पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया
 -इसमें गोरखी स्थित निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण उन्होंने सबसे पहले किया

 

17:17 PM

Indore News| Madhya Pradesh News In Hindi
-इंदौर बायपास पर बस में लगी आचनक भीषण आग
-यात्रियों ने बस से उतर कर बचाई अपनी जान
-लसुड़िया थाना क्षेत्र के आगे मागलिया रोड पर हुई घटना
-प्राथमिक रूप से बस में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है आग
-बस में 1 दर्ज से ज्यादा यात्री सवार थे
-एक बड़ा हादसा होने से टल गया

 

16:27 PM

Pendra News| MP News
-तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप वाहन अनियत्रित होकर खाई में गिरी
-हादसे में वाहन में सवार चालक परिचालक की दर्दनाक मौत
-करँगरा घाट में हुआ हादसा

 

16:18 PM

Gwalior News| Madhya Pradesh News In Hindi
-ग्वालियर में सूने मकान‌ से दिन दहाड़े ढाई लाख रुपए के जेवर और नगदी ले उड़े चोर
-चोरी‌‌ के सीसीटीवी फुटेज आए सामने
-आराम से चोरी करके निकल‌ गया चोर
-पड़ोसी महिला ने देखकर किया अनदेखा
-मुरार थाना क्षेत्र के चिक संतर का मामला

 

15:56 PM

Bhopal News| MP News
-अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुटी एमपी सरकार
-22 जनवरी को मांस मछली की बंद रहेगी दुकाने
-नगरी विकास विभाग में जारी किया आदेश

 

15:55 PM

Chhatarpur News| MP News Today
-छतरपुर में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अलाव ताप रहे चार लोगों को कुचला
-एक की इलाज के दौरान मौत,तीन अन्य गंभीर 
-पुलिस ने पिकअप वाहन को किया जप्त चालाक फरार 
-नौगांव थाने के बस स्टैंड की घटना 

14:59 PM

Bijapur Chhattisgarh| Chhattisgarh News 
-माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से STF का 01 जवान हुआ घायल
-चिन्नागेलूर कैम्प से एरिया डोमिनेशन पर निकली थी टीम
-गुंडेम तोयानाला के पास माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से STF के आरक्षक प्रमोद शर्मा के पैर में आई गंभीर चोट

 

13:58 PM

राम मय हुआ भोपाल
- 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम धुन में रंगी राजधानी भोपाल 
- भोपाल के संत हिदाराम बैरागढ़ दशहरा मैदान में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों और लोगों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद रहे

13:44 PM

छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को बंद रहेगी मांस बिक्री की दुकानें
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राम लला प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पशुवध गृह और मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने का लिया निर्णय
- मुख्यमंत्री ने जन आस्था को देखते हुए लिया निर्णय
- सीएम साय के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस सम्बंध में आदेश जारी

 

13:37 PM

MP cold wave News
- शीतलहर के चलते राजधानी में 10 के बाद ही संचालित होंगे स्कूल
- प्राइमरी स्कूल 10:00 बजे के बाद से ही होंगे संचालित
- 31 जनवरी तक इसी समय पर लगेंगे स्कूल
- भोपाल जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश.
- पहले 20 जनवरी तक के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए थे आदेश.

13:36 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha
- श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिन्दुओ के साथ मुस्लिम भी राममय
- कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में निकली 'श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा जनजागरण यात्रा'
- मनसा देवी मन्दिर अशोका गार्डन से निकली 'राम जन्मभूमि मंदिर
- अयोध्या श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा जनजागरण यात्रा'
- हर धर्म के नागरिकों ने किया यात्रा का स्वागत
 - मुस्लिम समाज ने भी की यात्रा पर पुष्प वर्षा...श्री राम के जयकारों के साथ निकली भव्य यात्रा...

13:35 PM
Mansukh Mandaviya In Raipur
-  केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया पहुंचे महामाया मंदिर
- मंदिर स्वच्छता अभियान में हुए शामिल
- केंद्रीय मंत्री मांडविया के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री ओपी चौधरी भी पहुंचे मंदिर
- मां महामाया के दर्शन के बाद मंदिर प्रांगण की करेंगे सफाई...
12:46 PM

CM Mohan Yadav
कांग्रेस गलत राह पर कांग्रेसी कह रहे हैं- सीएम मोहन यादव
- हम सब सौभाग्यशाली हैं... रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है...कई पीढ़ियों ने इसके लिए संघर्ष किया...
- हमारा समय जब खराब था तो बाहरियों ने आक्रमण किया...
- आज नहीं तो कल हमारा अखंड भारत बनेगा

12:19 PM

पूर्व CM उमा भारती की बिगड़ी तबियत
- पूर्व सीएम उमा भारती की तबियत बिगड़ी
- अयोध्या में उमा भारती की तबियत बिगड़ी
- तेज बुखार से पीड़ित दिग्गज नेता
- तेज फीवर के चलते उमा भारती का लोगो से मिलना जुलना बंद
- पिछले दो से तबियत खराब

12:14 PM

भोपाल न्यूज। Bhopal News
- श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिन्दुओं के साथ मुस्लिम भी राममय 
- कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में निकली 'श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा जनजागरण यात्रा'
- मनसा देवी मंदिर अशोका गार्डन से निकली 'राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा जनजागरण यात्रा'
- हर धर्म के नागरिकों ने किया यात्रा का स्वागत
- मुस्लिम समाज ने भी की यात्रा पर पुष्प वर्षा
- जय श्री राम के जयकारों के साथ निकली भव्य यात्रा

12:05 PM

Bilaspur News। बिलासपुर न्यूज
-  खनिजों के अवैध उत्खनन व परिवहन पर 4 लाख 42 हजार से अधिक का जुर्माना
- अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कुल 9 प्रकरण दर्ज
- अवैध रेत उत्खनन करते पाए जाने पर 2 पोकलेन, 1 जेसीबी व 3 हाईवा जब्त

11:48 AM

MP Weather Update
- भोपाल समेत 42 जिलो में पारा 10 डिग्री के नीचे
- छतरपुर,शिवपुरी जिले शिमला से भी ठंडे - सर्दी के सीजन में पहली हाड़कंपाऊ ठंड.
- खजुराहो,सागर,छतरपुर,गुना दतिया में शीतलहर
- अगले दो-तीन दी ऐसी ही सर्दी रहेगी... 

10:41 AM

CM Mohan Yadav on congress
- सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला
- समय बदल रहा है तो कई कांग्रेसी भी लौटकर आ रहे हैं.. 
- कांग्रेस गलत राह पर चल रहे ये कांग्रेसी ही कह रहे है- सीएम मोहन यादव

10:14 AM

Bijpaur Naxal Attack 
बीजापुर से बड़ी खबर 
नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़
सर्च अभियान के दौरान हुआ मुठभेड़

 

09:53 AM

Prabodhan programme Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ की 6वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम
-  प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ आज सुबह 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. 
- कई सत्रों में होने वाले इस कार्यक्रम में शाम 4 बजे से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का उद्बोधन होगा. -  प्रबोधन सत्र कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी शामिल होंगे.

09:50 AM

Ram Mandir pran pratishtha
-  पीएम मोदी कर रहे ब्रह्म मुहूर्त में रोज पूजा मंत्रों का उच्चारण 
- पीएम मोदी सुबह 3 बजकर 40 मिनट में पूजा कर रहे 
- आध्यात्मिक जगत के कुछ सिद्ध पुरुषों द्वारा प्राप्त मंत्र जाप का विशेष पाठ प्रधानमंत्री जी प्रति दिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में 1 घंटा 11 मिनिट करते है. 
- यह जाप 11 दिन तक करने का संकल्प है. यह जाप उनके 11 दिन के अनुष्ठान का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है.

09:47 AM

Indigo flight canceled 
- इंडिगो की भोपाल गोवा फ्लाइट 31 जनवरी तक कैंसिल
- इंडिगो की भोपाल से गोवा के बीच चल रही फ्लाइट को अस्थाई रूप से 31 जनवरी तक बंद कर दिया है.
- 1 फरवरी से भोपाल गोवा फ्लाइट की हो सकेगी बुकिंग
-  भोपाल गोवा फ्लाइट को ऑपरेशनल रीजन से अस्थाई रूप से किया गया है बंद... 

08:55 AM

Vice president Jagdeep Dhankhar in raipur
- उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे रायपुर
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया स्वागत
- एयरपोर्ट से सीधे राजभवन के लिए हुए रवाना

08:11 AM

Surajpur illegal sand
- अवैध रेत उत्खनन पर लगे तीन ट्रैक्टर वाहन जब्त
- अधिकारियों को देख ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ हुए फरार
-  ट्रैक्टर के टायर से हवा निकाल खनिज विभाग को दी सूचना
- रूनियाडीह रेत घाट का मामला, सूरजपुर तहसीलदार की कार्यवाही,,

07:36 AM

Bhopal News। भोपाल न्यूज
भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती
- बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस 
- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल
- अरेरा कॉलोनी, दामखेड़ा, शारदाकुंज, सागर स्टेट जैसे कई बड़े रहवासी इलाके में नहीं रहेगी बिजली
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक दामखेड़ा, सागर स्टेट, सागर कॉलेज, शारदा कुंज, इंद्र मार्केट, रविशंकर नगर, ई-1-2, अरेरा कॉलोनी, 7 नंबर स्टॉप, बीजेपी ऑफिस के आसपास, अभिनव होम्स, महोली एवं आसपास नहीं होगी बिजली सप्लाई

07:14 AM

Ram Mandir Congress News
-  राम मंदिर आमंत्रण पर चौतरफा घिरी कांग्रेस
-  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब जुटी पार्टी डैमेज कंट्रोल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी अब रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम की शरण में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचेंगे. 
- आज 11 बजे ओरछा राम राजा सरकार के दरबार में लगाएंगे हाजिरी 
- दोपहर 1 बजे पृथ्वीपुर पहुंचेंगे पटवारी स्थानीय कांग्रेस कार्यक्रतों और पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात

07:00 AM

MP Weather Update
-  एमपी में आज से बदल सकता है मौसम का मिजाज
- प्रदेश के चार जिलों में गरज चमक के साथ हो सकती है
- उत्तरी सर्द हवाओं के चलते भोपाल सहित प्रदेश के कई जिला में ठिठुरन बढ़ गई है
0 प्रदेश के 20 जिलों में चलेगी शीत लहर... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट....

 

06:29 AM

Jitu Patwari News
- आज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का ओरछा एवं पृथ्वीपुर का दौरा
- ओरछा के राम राजा मंदिर में दर्शन करेंगे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सुबह 11 बजे ओरछा पहुंचेंगे 
- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी जीतू पटवारी राजा राम दरबार में करेंगे पूजा अर्चना
- पटवारी दोपहर 12 बजे ओरछा से पृथ्वीपुर के लिए रवाना होंगे 

06:18 AM

Bhopal Electricity maintenance
-  भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में  6 घंटे तक बिजली कटौती होगी.
- यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी.
- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल
- जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें अरेरा कॉलोनी, दामखेड़ा, शारदाकुंज, सागर स्टेट जैसे कई बड़े रहवासी इलाके शामिल हैं. 

06:14 AM

School Holiday 22 january
- प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मय एमपी
-  22 जनवरी को प्रदेशभर के स्कूलों में अवकाश घोषित
- स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
- बीते दिन सरकारी दफ्तरों में आधे दिन के छुट्टी की भी हुई थी घोषणा

06:13 AM
College-university Closed 22 january
- मध्यप्रदेश के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 22 जनवरी को रहेगी छुट्टी
- 22 जनवरी को कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अवकाश घोषित
- उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
- स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले ही अवकाश जारी किए थे आदेश...

Trending news