MP News Highlight: झाबुआ में बड़ा सड़क हादसा, आकाश गुप्ता CM के निजी सचिव; यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement

MP News Highlight: झाबुआ में बड़ा सड़क हादसा, आकाश गुप्ता CM के निजी सचिव; यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

MP News Highlight: झाबुआ में बड़ा सड़क हादसा, आकाश गुप्ता CM के निजी सचिव; यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

MP News Highlight: झाबुआ में बड़ा सड़क हादसा, आकाश गुप्ता CM के निजी सचिव; यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

Live MP News Today 10 january 2023:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-

10 January 2024
23:21 PM

आकाश गुप्ता CM के निजी सचिव
मुख्यमंत्री के निज सहायक बने आकाश गुप्ता, विष्णुदेव साय के साथ पहले भी कर चुके हैं काम, सीएम साय के करीबी माने जाते हैं आकाश गुप्ता

22:50 PM

झाबुआ में सड़क हादसा
दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, एक गाड़ी पर सवार दंपति की मौके पर मौत 2 घायल, काकनवानी थाना क्षेत्र का मामला

22:19 PM

रायपुर: राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हितेश बघेल को मुख्यमंत्री की निजी स्थापना में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सूरज साहू को मुख्यमंत्री सचिवालय में अवर सचिव और आकाश गुप्ता, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक को मुख्यमंत्री की निजि स्थापना में निज सहायक के रूप में पदस्थ किया.

22:09 PM

दतिया पात्र होने के बाद भी आदिवासी समाज के लोगों को नहीं दिया शासकीय योजनाओं का लाभ. कलेक्टर संदीप माकिन ने बड़ौनी नायब तहसीलदार पूजा मवई को किया निलंबित.

19:12 PM

Bhopal News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
-कांग्रेस पर भड़के जयभान सिंह पवैया बोले- बाबर की विरासत बचाने वाले रामंदिर में अड़ंगा डालकर पापा करने वाले आमंत्रण को अस्वीकार करके प्रायश्चित का अवसर भी खो दिया
-पवैया ने कहा की राम आज विराज रहे है सपना पूरा हो रहा है लाखो राम मंदिर आंदोलन में बलिदान सार्थक हो गया

 

19:10 PM

Sheopur News| MP News
श्योपुर में रेत माफियाओं के खिलाफ फिर शुरू हुई कार्रवाई
विजयपुर पुलिस ने चंबल नदी से अवेध रेत ला जा रहे तीन टैक्टर ट्रॉलियो को किया जप्त

 

18:48 PM

CM Vishnu Deo Sai| Chhattisgarh News
अयोध्या धाम के लिए राज्य सरकार कराएगी लोगों को अयोध्या यात्रा
पहले चरण में ,55 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को कराई जाएगी यात्रा
रायपुर, दुर्ग, अंबिकापुर से होगी यात्रियों की रवानगी
आईआरसीटीसी के साथ होगा एमओयू
काशी में भी एक दिन का दर्शन कराया जायेगा
प्रफुल्ल भारत को बनाया गया राज्य का महाधिवक्ता
पहले अतरिक्त महाधिवक्ता रह चुके हैं

 

18:14 PM

Bhopal News|Madhya Pradesh News In Hindi
चायनीज माड्यूल(टास्क फ्रॉड) का उपयोग कर 90 लाख रूपये की घोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
सायबर क्राईम भोपाल की टीम ने इंदौर से किया गिरफ्तार
यह मध्य प्रदेश की पहली गैंग जो सीधा चायनीज ग्रुप के सम्पर्क में
आरोपी एक टेलीग्राम पर कई चायनीज ग्रुप में जुड़े

 

 

18:12 PM

Dhamtari News| Chhattisgarh News| Raipur News
गांजा की तस्करी कर रहे दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के पास से 10 लाख रुपये कीमत का 57 किलो गांजा हुआ बरामद
तस्करी में इस्तेमाल कार को किया गया जब्त
आरोपी तोषण विश्वकर्मा और विजय विश्वकर्मा मध्यप्रदेश के रहने वाले

 

 

17:17 PM

Chhattisgarh News| Raipur News
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू

 

17:15 PM

Jagdalpur News| CG News
जगदलपुर में बस्तर पुलिस ने दो दिनों के अंदर नशीली दवा के 4 कारोबारियों को पकड़ा
बस्तर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही पिछले दो दिनों के अंदर 650 नग नशीली दवाई जप्त की है

16:50 PM

Mandsaur News: चलती कार में लगी आग
मध्यप्रदेश के मंदसौर रतलाम मार्ग पर धू धू कर सड़क पर जलती एक कर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है
राहत की बात यह है कि इस कार में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में हताहत नहीं हुआ

 

16:18 PM

Jabalpur News
-ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिखाई जा रही फिल्म अन्नपूर्णी के स्टार कास्ट का जबलपुर के ओमती थाने में शिकायत 
-हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई शिकायत
-हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम का अपमान और हिंदू समुदायों की भावना का आहत करने का लगाया आरोप 

 

16:11 PM

Khargone News| Khargone Accident News 
ट्राले ने बाईक को मारी टक्कर, बाईक पर सवार एक महिला और मासूम बच्ची की मौके पर हुई मौत
ट्राले का टायर सिर पर गुजरने से पत्नी और मासूम पोती की हुई दर्दनाक मौत
मौके पर लोगों की भारी भीड़

 

15:42 PM

Bhopal Stray Dog News
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं
आवारा कुत्तों पर करोड़ो रूपये खर्च करने के बावजूद भोपाल के लोग डॉग बाइट्स की घटना से भुगत रहे हैं
बीती रात एक कुत्ते ने 21 लोगों को निशाना बनाया 

 

15:17 PM

Chhattisgarh News| Kawardha News
बिजली पानी सड़क की मांग को लेकर आदिवासी जंगल से चलकर कवर्धा पहुंचे ग्रामीण
कबीरधाम जिले के गढ़ीदादर में रहने वाले बैगा आदिवासी परिवार के लोग आज कलेक्ट्रेट पहुंचे
उनकी शिकायत है गांव तक पहुंचने सड़क निर्माण नहीं हुआ है

 

15:04 PM

विष्णुदेव साय की किसानों के लिए बड़ी घोषणा
किसानों का 21 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है
3100 रुपये के हिसाब से हम कीमत देंगे
समर्थन मूल्य के अलावा जो अंतर की राशि करीब 900 रुपये प्रति क्विंटल होती है,वो जल्द एकमुश्त किसानों को देंगे
22 जनवरी को उत्सव हम मनाएंगे

14:41 PM

Durg News| Bhilai News in Hindi
भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बार फिर हुआ हादसा.
हादसे में एक एक मजदूर बुरी तरह हुआ घायल.
घायल मजदूर को सेल के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
क्रेन का हुक स्लिप होने से हुआ हादसा. 

14:21 PM

Raipur News
आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सरकार ने रिलीव किया.
 जितेंद्र सिंह मीणा सीबीआई के डीआईजी बनाये गए. 
आईपीएस शशि मोहन सिंह बस्तर जिले के एसपी बनाये गए. 

14:15 PM

Durg News| Durg Accident
दुर्ग में रेलवे की पटरी के किनारे दो अलग-अलग स्थानों पर मिला शव. 
दोनों की मौत ट्रेन से कटने पर हुई है.
पहला शव भिलाई तीन में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है तो वही दूसरा शव सुपेला के प्रियदर्शनी परिसर के अंडरब्रिज के ऊपर मिला है 

 

14:04 PM

Khargone News| Khargone Breaking News
आठ साल पहले गुम हुआ रोहित डाबर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से मिला.
फरवरी 2016 को स्कूल से गुम हुआ था रोहित.
तीन जनवरी 2024 को इंस्टाग्राम से हुई पहचान. 
संपर्क करने के बाद घर लौटा घर. 
खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के झेंडिया का निवासी है रोहित. 

13:38 PM

Indore News| Indore Collector Action
इंदौर कलेक्टर का बड़ा एक्शन.
 9 कंपनियों को बंद कराने का आदेश किया जारी.
नोटिस के बाद भी इन फ़ैक्टरियों से कान्हां नदी में जा रहा था दूषित जल. 
इन फ़ैक्टरियों के विद्युत सप्लाई को भी किया गया बंद. 

13:10 PM

2028 Ujjain Simhastha News
- सिंहस्थ 2028 की तैयारी में जुटी एमपी की सरकार
- 14 जनवरी को बुलाई बैठक
- ACS होम और उज्जैन संभाग के प्रभारी डॉ. राजेश राजोरा ने सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर पहली बैठक बुलाई है

12:29 PM
CM vishnudeo sai visit Delhi
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जाएंगे दिल्ली
- मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद दिल्ली रवाना होंगे 
- रात साढ़े 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे 
- दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात.
12:28 PM

Ladli Behna Yojana News
MP में सभी लाड़ली बहनों के खातों में आई 8वीं किस्त 
CM मोहन यादव ने ट्रांसफर किए 1250 रुपये
सिंगल क्लिक से 8वीं किस्त ही बहनों के खाते में ट्रांसफर की गई है 

11:36 AM

Balrampur News| Balrampur Accident
तीर्थ यात्रीयो से भरी बस  हुई दुर्घटनाग्रस्त. 
मंगलम टूर एंड ट्रेवल्स की बस बताई जा रही है. 
दुर्ग जिले से अयोध्या बनारस की ओर जा रहे हे तीर्थ यात्री. 
बस में कुल 42 तीर्थ यात्री सवार थे. 
15 तीर्थ यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं. 
घायलों को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में इलाज के लिए लाया गया. 

11:20 AM

Ujjain News | Bajrang Dal | उज्जैन

देर रात शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत आनंद नगर की घटना 
एक खाली प्लाट पर गाय के बछड़े के कटे पड़े होने की सूचना हिन्दू संघठन को लगी
मौके पर पहुंच बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्तायों एवं पदाधिकारीयों ने किया हंगामा
हिन्दू संगठन ने नानाखेड़ा थाने पर स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया

11:00 AM

Janjgir Champa News
हत्या के नियत से घर घुसकर प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार. 
हत्या के प्रयास में आई थी युवक के सिर पर गंभीर चोट
आरोपी सोनी बरेठ को जांजगीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार. 

10:45 AM

MP BJP| Bhoapl News
कल एमपी बीजेपी की बड़ी बैठक.
लोकसभा चुनाव का रोड मैप तैयार करेगी BJP. 
BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ,संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत सीएम मोहन यादव होंगे शामिल.
मोहन कैबिनेट के मुख्य चेहरे भी बैठक में होंगे शामिल. 

 

10:40 AM

Bandhavgarh Tiger Reserve | Bandhavgarh News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर हुई बाघ की मौत 
कोर परिक्षेत्र में मिला बाघ शावक का क्षत विक्षत शव
20 से 25 दिन पूर्व मौत होने की आशंका
जांच में जुटा प्रबन्धन 
फेज-4 की गणना के दौरान ट्रैप कैमरा लगाते समय उजागर हुई घटना

10:28 AM

Chhatarpur News | Ban on Bathing in Bhimkund

धार्मिक पर्यटक स्थल भीमकुण्ड मे डुबकी पर लगी रोक
एसडीएम बिजावर ने धारा 144 के तहत जनहानि रोकने के लिये लगाया गया प्रतिबंध
दो जनवरी को कानपुर के युवक की भीमकुण्ड में डूबने से गई थी जान
पांच दिन तक चला था शव निकालने का रेस्क्यू
प्रशासन ने वैकल्पिक कुंड बनाकर उसमे स्नान करने की दी सलाह
प्रशासन ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी

10:25 AM

Mungeli News| Mungeli News in Hindi

डिप्टी सीएम अरुण साव का कार्यक्रम. 
लोरमी क्षेत्र के खुड़िया में आयेंगे अरुण साव. 
प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महाअभियान शिविर और विकसित भारत संकल्प यात्रा का हो रहा है आयोजन. 
सूदूर वनांचल क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने का किया जा रहा प्रयास. 

10:07 AM

Bhopal News| Ladli Behna News| Ladli Behna Yojana
आज से पन्द्रह जनवरी तक मनेगा महिला सशक्तिकरण सप्ताह. 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज करेंगे लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रूपए ट्रांसफर . 
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 1.29 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ.
341 करोड़ पेंशन एवं आर्थिक सहायता राशि का भी किया जाएगा अंतरण.
इसमें 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को मिलेगा लाभ.
सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कॉन्वेंशन सेंटर में लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि भेजेंगे. 

09:58 AM

Raipur News| Chhattisgarh Congress

सुशील आनंद शुक्ला ने भाड़ा नियंत्रण अधिकरण के सदस्य पद से दिया इस्तीफा. 
पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान अधिकरण में हुई थी सुशील आनंद शुक्ला की नियुक्ति. 
प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख हैं सुशील आनंद शुक्ला.

09:51 AM

Shahdol News| Shahdol Weather Update
हल्की- हल्की बारिश और तेज ठंड और कोहरे का क़हर जारी. 
विजिबिलिटी 20 मीटर से भी हुई बहुत कम है. 
वाहन चालकों को वाहनों की लाइट के साथ पार्किंग जलाकर निकलना पड़ रहा है. 

09:48 AM

Indore News |Indore Accident
इंदौर में भीषण सड़क हादसा में हुई युवक कि मौत
परिजन शव रख कर कर रहे हैं चक्कज़ाम. 
स्कूल बस से भिड़ंत में हुई थी युवक कि मौत
ड्राइवर के नशे में होने की बात आई सामने

 

09:30 AM

Pendra News | MP Weather Update
पेंड्रा में एक बार फिर बदला मौसम.
 घने कोहरे की चादर में लिपटा जिला.
घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी हुई 10 मीटर.
कम विजिबिलिटी से यातायात हो रहा प्रभावित. 

09:23 AM

Jashpur Accident News
- कोयले से भरा ट्रक आनियंत्रित होकर पलटी
- हादसे में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को आई मामूली चोट
- साइड लेने के दौरान हुआ हादसा
- धनबाद से रायपुर जा रही थी ट्रक
- सिटी कोतवाली के एनएच 43 की घटना

09:18 AM

भोपाल में कुत्ते का आतंक 
-  राजधानी भोपाल में आवारा कुत्ते का आतंक
- आवारा कुत्ते ने डेढ़ घंटे में 21 लोगों को काटा
- रात करीब 9 बजे एमपी नगर जोन वन में कुत्ते का आतंक
- घर जा रहे लोगों पर पीछे से किया हमला
- जेपी अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने के लिए लगी कतार

09:01 AM

Gariaband Braking| Gariaband News

नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
गरियाबंद के छुरा थाना क्षेत्र का मामला.
आरोपी को बैंगलोर कर्नाटक से किया गया गिरफ्तार.
दो नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर ले गया था कर्नाटक.
कर्नाटक में ईट भटटे में मजदूरी करते नाबालिक हुई बरामद.
आरोपी टंकेश्वर विश्वकर्मा खरहरी गरियाबंद का रहने वाला है. 

08:57 AM

Betul News
आज वर्षा गढ़ेकर करेंगी मुलताई नपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण.
हाई वोल्टेज मुलताई नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का मामला. 
सुप्रीम कोर्ट तक पंहुचे मामले में बड़ा आदेश. 
शासन द्वारा वर्षा गढ़ेकर को अध्यक्ष मनोनित करने का आदेश बना रहेगा. 
कलेक्टर ने वर्षा गढ़ेकर को अध्यक्ष पद सौंपने के दिए आदेश. 
आज वर्षा गढ़ेकर नपा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगी. 

08:39 AM

Rewa News
रीवा के सैनिक स्कूल से 10 वीं का छात्र हुआ लापता. 
छात्र के गायब होने के बाद स्कूल और पुलिस में हड़कंप मचा है. 
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. 
छात्र की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है.

08:38 AM

Raipur News
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता स्वर्गीय नंदकुमार बघेल का पार्थिव शरीर आज जाएगा उनके गृहग्राम कुरूदडीह. 
सुबह करीब 9:30 बजे रायपुर स्थित पाटन सदन से कुरूदडीह ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर. 
स्वर्गीय नंदकुमार बघेल का अंतिम संस्कार दोपहर तीन बजे उनके गृहग्राम कुरुदडीह में होगा.

08:21 AM

Bhopal News
भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में आज 6 से 7 घंटे तक होगी बिजली कटौती.
मेंटेनेंस के काम के चलते की जाएगी बिजली कटौती. 

 

08:02 AM

Bhopal News:

भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में आज 6 से 7 घंटे तक होगी बिजली कटौती
मेंटेनेंस के काम के चलते की जाएगी बिजली कटौती

07:45 AM

Bhopal News| Corona Update

भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज.
 कोरोना का एक नया मरीज आया सामने.
 48 लोगों के जांच के लिए भेजे गए थे सैंपल.
भोपाल में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 6.
अब तक 945 लोगों की कराई गई है कोरोना जांच. 

07:26 AM

Bhopal News| Bhopal News in Hindi
विधानसभा सदस्यों का दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का दूसरा दिन. 
पहले दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हुए थे शामिल.
विधायकों को संसदीय ज्ञान के लिए आयोजित किया गया है प्रबोधन शिविर.
मध्यप्रदेश की 16 वीं विधानसभा के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कल हुआ था शुरू.  

07:23 AM

Pendra News
राइस मिल से सरकारी धान किसान को बेचते ट्रैक्टर हुआ जब्त .
औद्योगिक केंद्र में संचालित दूसरे राइस मिलर ने प्रशासन को दी सूचना, 
प्रशासन ने की कड़ी कार्यवाही की बात. 

07:21 AM

Raipur News
आज इंडोर स्टेडियम में होगा भाजपा का संभाग स्तरीय अभिनंदन समारोह  . 
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सभी मंत्री करेंगे कार्यकर्ताओं का अभिनंदन. 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी रहेंगे मौजूद. 
इससे पहले बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में हो चुका है समारोह.

07:02 AM

Bhopal News| Bhopal News in Hindi

प्रदेशभर में आज से मनाया जाएगा महिला सशक्तिकरण सप्ताह.
10 से 15 जनवरी तक प्रदेशभर में महिलाओं पर आधारित होंगे कई कार्यक्रम.
लाडली बहना योजना की किश्त के ट्रांसफर से शुरु होंगे कार्यक्रम.
हफ्तेमभर के अंदर लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों का होगा सम्मान.
प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं और शौर्य दल की सदस्यों का भी होगा सम्मान. 

06:41 AM

Vishnu deo sai cabinet meeting| Raipur News| CM Vishnu deo sai News

विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक आज. 
महानदी भवन में होगी बैठक. 
महतारी वंदन योजना और किसानों को 3100 रुपये धान का मूल्य देने पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर.
आगामी बजट सत्र को लेकर भी हो सकती है चर्चा. 
धान खरीदी की मियाद बढ़ाने और मोदी की गारंटी के अन्य वादों को लेकर भी हो सकती है चर्चा. 

06:31 AM

Jitu Patwari News| Bhind News
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी.
10 से 12 जनवरी तक भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले में रहकर करेंगे  संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा. 

06:28 AM

MP Weather Update: 
मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम  का मिजाज.
10 से ज्यादा जिलों में बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट. 
घना कोहरा छाया रहने का अनुमान. 

Trending news