MP LIVE Update: वोटर बनने के लिए युवाओं के पास आखिरी मौका, आज रमन सिंह भरेंगे नामांकन; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement

MP LIVE Update: वोटर बनने के लिए युवाओं के पास आखिरी मौका, आज रमन सिंह भरेंगे नामांकन; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

MP News LIVE Update 16 October 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP LIVE Update: वोटर बनने के लिए युवाओं के पास आखिरी मौका, आज रमन सिंह भरेंगे नामांकन; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

MP News LIVE Update 16 October 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

16 October 2023
19:38 PM

PM Modi In Gwalior
PM नरेंद्र मोदी का ग्वालियर दौरा
19 दिन में दूसरी बार ग्वालियर आएंगे PM मोदी,
तय कार्यक्रम के अनुसार PM का प्रस्तावित कार्यक्रम 21 अक्टूबर को
सिंधिया स्कूल फोर्ट के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेष आग्रह पर PM मोदी शामिल होंगे कार्यक्रम में
बीते 2 अक्टूबर को PM नरेंद्र मोदी का हुआ था ग्वालियर आगमन
मेला मैदान में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए PM ने दी थी 16 हजार करोड़ के विकास कार्यो की सौगात

19:38 PM

Jabalpur News
- जबलपुर में चुनावी ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारी की मौत.
- कर्मचारी की मौत से मचा हड़कंप...
- बरगी नगर निवासी सालिगराम नागवंशी की ट्रेनिंग के दौरान हुए बेहोश...
- जिसे तत्काल आनन फानन में विक्टोरिया अस्पताल में कराया भर्ती...
- डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को किया अमृत घोषित...
- सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने किया कर्मचारी के मौत की पुष्टि ...
- मतदान दल के कर्मचारियों को पीएसएम कालेज में दी जा रही थी ट्रेनिंग...

 

17:25 PM

Indore News: इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना, सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना, कार पार्क करने को लेकर हुआ था विवाद.

 

17:09 PM

Sakti News: ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले,डीजे धमाल पर पुलिस की कार्रवाई.

 

16:42 PM

Bhopal News: कन्या विवाह योजना को लेकर एमपी में सियासत जारी, कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर लगाए कन्या विवाह योजना कि हितग्राहियों को नकली सामग्री देने का आरोप.

 

16:11 PM

Dhar News: अवैध शराब से भरा हुआ कंटेनर जप्त.

 

16:00 PM

Harda News: हरदा जिला पंचायत में जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक आयोजित की गई, 22 अक्टूबर को पानी छोड़ने को लेकर चर्चा हुई.

 

15:56 PM

Ujjain News: शहर के थाना नागझिरि क्षेत्र अंतर्गत देवास मार्ग पर निर्मला कान्वेंट स्कूल के सामने भीषण सड़क हादसा, कई घायल.

 

15:01 PM

Harda News:

-मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हरदा कलेक्टर ऑफिस से जागरूकता यात्रा की शुरुआत की गई.

-जिले के तीनों जनपद पंचायत एवं नगर पालिका क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीण एवं शहरी लोगों को मतदान हेतु जागरूकता अभियान चलाते हुए यात्रा की शुरुआत की गयी है.

-मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना है, इसी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को मतदान के प्रति जानकारी मिले.

-यात्रा हरदा जिले के सभी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को जानकारी देगी. 

14:18 PM

MP Election News:

-प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने बीजेपी समेत अन्य पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओ ने ली कांग्रेस की सदस्यता.
-अपना कुनबा बढाने में जुटी मध्यप्रदेश कांग्रेस.
-गाडरवारा से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी गौतम पटेल कांग्रेस में शामिल.
-बसपा छोड़ने वाले पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध सिंह भी शामिल.
-बौद्ध पहले कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके हैं, बाद में कांग्रेस छोड़कर बसपा में गए, अब फिर कांग्रेस में वापसी.
-राहतगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष के पति और पार्षद कांग्रेस में शामिल.
-जन न्याय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज बिहारी चौरसिया, बीएसपी नेता उमेश यादव अपने समर्थकों के साथ हुए कांग्रेस में शामिल.
-जन न्याय दल का कांग्रेस में विलय हुआ.

13:32 PM

MP Election News:
-दिग्विजय सिंह का फर्जी इस्तीफा वायरल करने के मामले में भोपाल में FIR दर्ज हुई है. 
-क्राइम ब्रांच ने BJP प्रवक्ता हितेश वाजपेयी और अज्ञात लोगो के खिलाफ दर्ज की FIR.
-IPC की धारा 469, 501 के तहत मामला दर्ज.
-फर्जी लेटर में दिग्विजय सिंह का इस्तीफा दिखाया गया था, जिसे हितेश वाजपेई ने ट्वीट किया था.

11:38 AM

MP Election News:

- टिकट बंटवारे पर नेताओं की नाराजगी पर पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान-
-4 हजार लोग टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे सबको तो टिकट नहीं दे सकते.
-कुछ तो निराश होंगे लेकिन अंत मे वो कांग्रेस का साथ देंगे.
-परिवारवाद को लेकर बीजेपी के आरोपों पर नाथ ने कहा-
-BJP अपनी चिंता करें हमारी चिंता छोड़ दें.
-प्रदेश की मतदाता को एहसास हो रहा है कि मध्यप्रदेश को कैसे चौपट किया गया.
-बहुत लोग कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं.
-लोकल संगठन जिसे स्वीकार करेगा उसे हम शामिल करेंगे.

10:35 AM

CG Chunav: रायपुर न्यूज | Raipur News
पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के समर्थकों का धरना जारी
प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे समर्थक
बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में दे रहे धरना
शनिवार से कुशाभाऊ ठाकरे कार्यालय परिसर कार्यालय के बाहर ही बैठे हैं समर्थक
भाजपा ने जशपुर सीट से भाजपा ने रायमुनी भगत को दिया है टिकट

10:05 AM

दतिया में ED का छापा
दतिया के व्यवसायी रामसहाय दुबे के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मार कार्रवाई की
अभी ईडी की टीम कारवाही में जुटी और कागजात खंगाल रही है
जानकारी के मुताबिक प्रोपर्टी डीलर रामसहाय दुबे के यहां ईडी की टीम सुबह 5 बजे पहुची थी
रामसहाय के घर पर फोर्स तैनात किया गया है. अभी मीडिया से कोई भी बात करने को तैयार नहीं है

09:30 AM

आगर मालवा न्यूज । Aagar Malwa News
कक्षा 8वीं की छात्रा से स्कूल शिक्षक ने की छेड़छाड़
स्कूल टॉयलेट के बाहर की अश्लील हरकत
शासकीय हाई स्कूल भ्याना में पदस्थ शिक्षक मजहर मोहम्मद के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
महिला थाने में देर रात पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में मामला हुआ दर्ज
आरोपी शिक्षक फरार, घटना की जानकारी लगने पर प्रभारी प्राचार्य ने भी जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र

09:16 AM

MP Vidhansabha Chunav 2023: युवाओं के पास आखिरी मौका
18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवा 20 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट में नाम जड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर वो ऐसा नहीं करते तो विधानसभा चुनाव में वोट नहीं कर पाएंगे. यहां जानिए पूरी प्रोसेस और स्टेप.

08:59 AM

Gold Price Today: आज का सपाफा भाव
24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,920 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,200 रुपये

22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,638 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,380 रुपये

चांदी के रेट
- 1 ग्राम सिल्वर की कीमत 77 रुपये
- 1 किलो सिल्वर की कीमत 77,000 रुपये

08:51 AM

MP Election 2023: मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण
भोपाल के प्रशिक्षण केन्द्रों पर 16 एवं 17 अक्टूबर को मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण होगा.
प्रात: 9 से 1 बजे तक एवं दोपहर 1.30 बजे से 5.30 बजे तक कुल दो सत्रों में प्रशिक्षण आयोजित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण केन्द्रों ईवीएम सेट उपलब्ध कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई है

08:40 AM

CG Chunav 2023: रमन सिंह के नामांकन में पहुंचेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे. यहां वो डाक्टर रमन सिंह के नॉमिनेशन में शामिल होंगे. अमित शाह राजनांदगांव में  परिवर्तन संकल्प महासभा को भी संबोधित करेंगे.

08:23 AM

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल में रहने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में रहने वाले हैं.

Trending news