BJP Mayor Candidates: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने की महापौर प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए रायपुर दुर्ग में किसे मिला टिकट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2617768

BJP Mayor Candidates: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने की महापौर प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए रायपुर दुर्ग में किसे मिला टिकट

BJP Mayor Candidates List: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने महापौर के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं किसे कहां से उम्मीदवार बनाया गया है? देखिए पूरी लिस्ट...

BJP Mayor Candidates: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने की महापौर प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए रायपुर दुर्ग में किसे मिला टिकट

BJP Mayor Candidates Declared: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में उम्मदवारों की घोषणा में बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई है. एक के बाद एक बीजेपी ने लगातार नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की कैंडिडेट की घोषण कर रही है. अभी कुछ देर पहले बीजेपी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की. वहीं, अब महापौर के प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है. देखिए लिस्ट...

छत्तीसगढ़ बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने महापौर प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है. देखिए लिस्ट

भाजपा के महापौर प्रत्याशी-

  • रायपुर- मीनल चौबे
  • दुर्ग- अल्का बागमार
  • धमतरी- जगदीश रामू रोहरा
  • राजनांदगाँव- मधुसूदन यादव
  • जगदलपुर- संजय पांडेय
  • रायगढ़- जीवर्धन चौहान
  • कोरबा- संजू देवी राजपूत
  • बिलासपुर- पूजा विधानी
  • अंबिकापुर- मंजूषा भगत
  • चिरमिरी- रामनरेश राय..

 

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सभी 10 नगरीय निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. यह लिस्ट गणतंत्र दिवस के खास मौके पर रविवार को जारी की गई है. मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने जारी की है. राजधानी रायपुर से मीनल चौबे को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

बता दें कि रायपुर नगर निगम में पिछले तीन बार से कांग्रेस सत्ता में काबिज है. ऐसे में बीजेपी इस सीट को खोना नहीं चाहती है. रायपुर से महापौर की उम्मीद्वार मीनल चौबे के नाम को लेकर कछ दिग्गज नेताओं ने विरोध भी किया था.  हालांकि सभी से राय मश्विरा कर नामों की मीनल चौबे को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. 

नगरीय निकाय चुनाव के कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 20 जनवरी को घोषणा हुई. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. नामांक की प्रकिया शुरू है. नामांकन की आखिरी तारीख 27 जनवरी है. छत्तीसगढ़ में सभी 10 निकाय चुनाव में एक ही फेज पर 11 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं, 15 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बीजेपी ने जारी की 47 नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदावरों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Trending news