क्रूरता...! बाल काटे, घांघरा पहनाया, शराब पिलाई, मन नहीं भरा तो गांव में घुमाया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2267409

क्रूरता...! बाल काटे, घांघरा पहनाया, शराब पिलाई, मन नहीं भरा तो गांव में घुमाया

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले से मंगलवार को अमानवीयता और क्रूरता का दहला देने वाला सामाने आया. यहां बंजारा समाज के युवक को उसके ही रिश्तेदारों ने बेरहमी से पिटा, उसके बाल काटे, जूतों की माला पहनाई और यही नहीं हद तो तब पार हो गई जब उसे पेशाब पिलाई गई. 

 

क्रूरता...! बाल काटे, घांघरा पहनाया, शराब पिलाई, मन नहीं भरा तो गांव में घुमाया

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में हद पार अमानवीयता का मामला सामने आया. बंजारा समाज के युवक का पहले उसके ही रिश्तेदारों ने अपहरण किया. उसे करीब तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उसे जूतों‎ की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाए, मुंह पर कालिख‎ पोतकर बाल काटे और पेशाब पिलाई दिए. आरोपियों का इतना सब से मन नहीं भरा तो युवक को इसी हाल में पूरे‎ गांव में घुमाया. 

यह घटना 22 मई की बताई जा रही है. सोमवार देर रात फतेहगढ़ पुलिस ने 7 आरोपियों पर केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह खेतों में‎ खाद फेंकने का काम करता है. 22 मई को उसे 10 से 12 लोग जीप से उठाकर ले गए थे. इसके बाद उसे घांघरा और जूतों की‎ माला पहनाई. इतना ही पेशाब भी पिलाई. आोरपियों का नाम बंजारा समाज के सोदान सिंह, गुमान ‎सिंह, ओमकार सिंह, छोटू बंजारा, रमेश बंजारा, ‎तोफान बंजारा, प्रेम बंजारा, गेंदा सिंह, कालूराम, गुलाब और‎ मथरी बाई बताया जा रहा है. 

पिता 20 लाख के वादे के साथ छुड़ाकर लाया
पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपी उसे गाड़ी से पाटन, राजस्थान के झालावड़ और अटरू में जगहों पर ‎घुमाते रहे. मारपीट के बाद वीडियो डालकर‎ 25 लाख रुपए की मांग गई. इसके बाद युवक पिता आरोपियों से 20 लाख रुपये के वादे के साथ युवक को छुड़ाकर लाया. दरअसल, युवक के चाचा की ‎लड़की की शादी आरोपी  रमेश बंजारा से हुई थी. लेकिन उसने पत्नी को छोड़कर दूसरी औरत रख ली. मारपीट से परेशान युवक की चचेरी बहन घर छोड़कर भाग गई. इसकी शिकायत थाने में की गई थी. यही वजह है कि आरोपी युवक को उठाकर ले गए. 

पुलिस ने झूठा बताया आरोप
धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र‎ चौहान ने कहा कि युवक झूठ बोल रहा है. वह खुद अपने जीजा के साथ गया था. इनका फैमिली झगड़ा खत्म होना था उसके लिए पंचायत बुलाई गई थी. पता चला है कि पीड़ित पक्ष को पंचायत में समजा के रिवाज के तहत लड़के वालों को रुपए ‎देने पड़ते, जिससे बचने के लिए पीड़ित पक्ष के लोग अपहरण का केस दर्ज कराना चाह रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवक खुद दूसरी पार्टी के साथ गया था और‎ वहां थोड़ी बहुत मारपीट हो गई.

Trending news