Ind Vs NZ WC: क्रिकेट के किंग ने तोड़ा 'भगवान' का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट नंबर-1
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1960748

Ind Vs NZ WC: क्रिकेट के किंग ने तोड़ा 'भगवान' का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट नंबर-1

Virat Kohli: भारतीय के क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले कोहली ने बुधवार को एक ही मैच में मास्टर ब्लास्टर के दो रिकॉर्ड तोड़ दिए. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा WC में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी बनाने के मामले में भी वे तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं.

Ind Vs NZ WC: क्रिकेट के किंग ने तोड़ा 'भगवान' का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट नंबर-1

Virat Kohli Break Sachin Tendulkar Record: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मैच की पहली पारी काफी रोमांचक रही. भारतीय बल्लेबाज किंग कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ WC 2023 सेमीफाइनल मैच में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है. इस मैच में 81 रन जड़कर कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वे वनडे मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी तेंदुलकर से आगे से निकल गए हैं. 

विराट कोहली बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
Ind Vs NZ वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मैच में किंग कोहली 711 रन बनाकर  एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 20 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साल 2003 में तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. वहीं, इस मामले में तीसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने साल 2007 वर्ल्ड कप में 659 रन बनाए. 

WC में सबसे ज्यादा 50 स्कोर करने वाले बल्लेबाज
इस मैच में किंग कोहली हाफ सेंचुरी बनाने के मामले में भी तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं. उन्होंने एक सीजन में 8* हाफ सेंचुरी स्कोर की. इससे पहले साल 2003 के वर्ल्ड कप में तेंदुलकर ने  7 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया था. 

विश्व कप सीजन में सर्वाधिक 50+ स्कोर
8- विराट कोहली (2023)
7- सचिन तेंदुलकर (2003)
7- शाकिब अल हसन (2019)
6- रोहित शर्मा (2019)
6- डेविड वार्नर (2019)

एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक स्कोर
674*- विराट कोहली (2023)
673- सचिन तेंदुलकर (2003)
659- मैथ्यू हेडन (2007)
648- रोहित शर्मा (2019)
647- डेविड वॉर्नर (2019)

वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की. शानदार पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड को भारत ने 398 रनों का टारगेट दिया है. 

Trending news