Shukra Rashi Parivartan July 2022: 13 जुलाई को शुक्र मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. शुक्र के राशि परिवर्तन से लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है, जिसका प्रभाव कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.
Trending Photos
Shukra Rashi Parivartan July 2022: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, रोमांस, वैवाहिक सुख, सौंदर्य व शारिणिक सुख का देवता माना गया है. शुक्र ग्रह समय-समय पर अपनी राशि परिवर्तित करते रहते हैं. ज्योतिष की मानें तो ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर मानव जीवन पर पड़ता है. 13 जुलाई को शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन कर वृषभ राशि से मिथुन राशि में परिवर्तन कर रहे हैं. शुक्र मिथुन राशि में 23 दिन तक गोचर करेंगे, शुक्र के गोचर करने से मिथुन राशि में बुध-शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है, जिसका असर 4 राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है, आइए जानते हैं कौन हैं ये राशियां और क्या होगा इन राशि वालों के जीवन में बदलाव.
मिथुनः शुक्र का मिथुन राशि में गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ फल देने वाला है. इस समय आपके करिअर में बड़ा बदलाव होगा. नौकरी के नये अवसर प्राप्त होंगे. इस समय आपका कोई लंबे समय से अटका हुआ धन मिल सकता है. शुक्र के राशि परिवर्तन से आपको नये जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी.
सिंहः शुक्र के मिथुन राशि में गोचर करने से कारोबार में बड़ा बदलाव होगा. इस समय आपके उधारी फंसे हुए पैसे मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. शुक्र के मिथुन राशि में परिवर्तन करने से उच्च शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
तुलाः 13 जुलाई को शुक्र ग्रह के मिथुन राशि में परिवर्तन करने से आपके नौकरी में प्रमोशन के प्रबल योग बन रहे हैं. इस समय कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं को मनचाही सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन में सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. परिवार में धार्मिक आयोजन हो सकता है. इस समय यदि आप कारोबार में विस्तार करते हैं तो उसमें अवश्य सफलता मिलेगी.
कुंभः शुक्र के राशि परिवर्तन से बुध-शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग बनेगा. ऐसे में कुंभ राशि वाले जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है. इस समय भूमि या मकान लेने के प्रबल योग हैं. इस समय यदि आप नया कारोबार शुरू करते हैं तो उसमें अवश्य लाभ होगा. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. इस समय आपका कोई डूबा हुआ पैसा वापस मिल सकता है.
ये भी पढ़ेंः Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी का व्रत कल, भूलकर भी न करें ये गलती, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV