Ujjain Crime News: वाह रे समाज...! पुलिस सुरक्षा में निकालनी पड़ी दलित की बारात, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1554648

Ujjain Crime News: वाह रे समाज...! पुलिस सुरक्षा में निकालनी पड़ी दलित की बारात, जानिए पूरा मामला

Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ऐसा मामला सामने आया हैं, जहां एक दलित दूल्हे की बारात पुलिस सुरक्षा में निकालनी पड़ी (Dalit Barat with Police Protection) . परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानिए पूरा मामला.

Ujjain Crime News: वाह रे समाज...! पुलिस सुरक्षा में निकालनी पड़ी दलित की बारात, जानिए पूरा मामला

Ujjain Crime News: राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन। एक तरफ सामाजिक समरसता के कई उदाहरण समाज को नई दिशा दे रहे हैं. इसे शांति और प्रेम को बनाए रखने के लिए पुलिस, प्रशासन, सरकार और समाज का बड़ा हिस्सा लगा है. वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व इन प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उज्जैन के नागदा थाना अंतर्गत आया है, जहां एक दलित दूल्हे की बारात पुलिस सुरक्षा में निकालनी पड़ी (Dalit Barat with Police Protection) . मामले पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानिए पूरा मामला.

बदमाशों ने बनौली रोकी और दी धमकी
पूरा मामला जिले के नागदा तहसील से 20 किलोमीटर दूर गांव भटेरा का है. जहां दलित परिवार ने लड़के अर्जुन की शादी थी. मंगलवार को दूल्हे अर्जुन के भाई नरेंद्र की थाना नागदा में आवेदन दिया की सोमवार रात गांव के सवर्ण समाज के हरी सिंह, गुमान सिंह, राय सिंह ने उसके भाई के बाना बनौली को रोका, जाती सूचक शब्द कहे, डराया धमकाया की बारात नहीं निकलने देंगे.

Video: दलित की बारात में इतनी सुरक्षा क्यों? वीडियो में जानिए पूरा मामला

पिता ने की कार्रवाई की मांग
इसके बाद दूल्हे के भाई ने आवेदन दिया था की सोमवार शाम दूल्हे की बनोली निकाली तो गांव के ही सवर्ण समाज के तीन युवकों ने बनौली को रोक जातिसूचक शब्दो का प्रयोग किया धमकाया. दूल्हे के पिता रमेश ने कहा हम अजा वर्ग के हैं. परिवार में शादी की रस्में विधि पूर्वक हो, शांति पूर्ण हो यही चाहते हैं और बदमाशों पर कार्रवाई हो.

Gold Silver Price: सोने पर बजट भारी! चांदी के दाम भी बढ़े; जानें क्या हैं आज के भाव

पुलिस ने लिया एक्शन
मामले में आरोपी पक्ष की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया भटेरा गांव में दलित परिवार है, जिनके बेटे अर्जुन की शादी है. परिवार में दूल्हे के भाई ने आवेदन दिया था. पुलिस सुरक्षा की मांग की गई थी. मामले में जांच के बाद तीन आरोपी बनाए है, जिन्हे जल्द न्यायालय पेश किया जाएगा. बारात सुरक्षित निकली है. कोई तनाव वाली बात नहीं है.

ये भी पढ़ें: सुबह खाली पेट पिएं केसर तेजपत्ते की चाय, कुछ ही दिन में दिखेंगे ये 8 फायदे

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बारात में सुरक्षा दी. आरोपी हरी सिंह, गुमान सिंह, राय सिंह के विरुद्ध धारा 341, 294, 506, 34, 3(1)द, घ, 3(2) अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया तीनो आरोपी को गिरफ्तारी कर ली गई है. इन्हें जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Deer Video Viral: हिरण ने मारी ऐसी छलांग, चौंधिया गई आंखें; सालभर पहले वीडियो ने मचाई थी तबाही

Trending news